Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घास के हर तिनके को मोड़ने में माहिर हैं अभिषेक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jan 2019 11:32 PM (IST)

    घास से बुनकर कलाकृतियां बनाने में माहिर अभिषेक कुमार चौहान अपने देश की पुरातन संस्कृति घास दस्तकारी को बचाने में लगे हुए हैं।

    घास के हर तिनके को मोड़ने में माहिर हैं अभिषेक

    ¨प्रस तनेजा, राजपुरा (पटियाला)

    घास से बुनकर कलाकृतियां बनाने में माहिर अभिषेक कुमार चौहान अपने देश की पुरातन संस्कृति घास दस्तकारी को बचाने में लगे हुए हैं। राजपुरा के अभिषेक चौहान को ग्रास आर्टिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। अब देश की पुरातन संस्कृति को बचाने के लिए अभिषेक चौहान आंखों पर पट्टी बांधकर कलाकृतियां बनाना शुरू कर चुके हैं। अभिषेक ने बताया कि जब वह आंखें बंद करके यह कलाकृतियां बनाते हैं, तब उनके हाथों में सैकड़ों घास के तिनके होते हैं और उन्हें आंखें बंद करने के बाद भी हर तिनके का पूरा हिसाब है कि किस तिनके को किस तरफ मोड़ना है और किस तिनके से जोड़ना है, ताकि एक विशेष आकृति बने। अभिषेक ने बताया कि यह असंभव कार्य अपने देश की संस्कृति के प्रति प्रेम, लगन, अंथक मेहनत के कारण संभव हो पाया है। अब वह इस कला को इंडिया बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉ‌र्ड्स और गिनीज व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स में इस पुरातन विरासत की कला को एक रिकॉर्ड के जरिये दर्ज करवाना चाहते हैं। अभिषेक ने बताया कि अभी तक पूरे विश्व में 212 के करीब इस प्रकार के कलाकार है, जो आंखों पर पट्टी बांध कर विभिन्न प्रकार के कार्य कर लेते हैं, परन्तु ये कार्य उनसे बिलकुल भिन्न है। आज के समय में जहां आज का युवा, पश्चिम सभ्यता की तरफ आकर्षित हो रहा है वही अभिषेक चौहान जैसे युवा देश की धरोहर तथा संस्कृति के लिए कार्य कर रहे हैं, जो की प्रशंसनीय है। वह कहते हैं कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि वह देश की इस पुरातन संस्कृति के लिए समर्पित हों और इसके लिए उन्हें जितने भी कठोर कार्य करने पड़ेंगे, वह करेंगे। जिसमें आंखें बंद करके कलाकृतियां बनाने वाले भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें