Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: शराब पीकर किसी और के घर में घुस गया युवक, लोगों ने ऑटो में बांधकर इतना पीटा की हो गई मौत

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:57 PM (IST)

    पटियाला में एक 26 वर्षीय युवक शराब के नशे में गलती से एक घर में घुस गया जहां लोगों ने उसे चोर समझकर पीटा और ऑटो से बांधकर मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों ने कानून हाथ में लिया इसलिए वे मुजरिम बन गए।

    Hero Image
    शराब पीकर घर में घुसे युवक को चोर समझ लोगों ने पीटा, मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना त्रिपड़ी इलाके में एक 26 साल का युवक शराब पीकर किसी के घर में घुस गया। अनजाने में घर में दाखिल हुए इस युवक को लोगों ने चोर समझ कर बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना देने के बाद लोगों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए इस युवक को आटो के साथ बांधकर दोबारा मारपीट की तो युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

    यह मामला मृतक के जीजा गुरप्रीत सिंह निवासी अमन विहार के बयानों पर रवि कुमार, राजेश कुमार, निवासी विकास नगर, राम दिवाकर निवासी विकास नगर, सतनाम सिंह निवासी विकास नगर व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में रवि कुमार, राजेश कुमार व सतनाम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पुष्टि थाना त्रिपड़ी के प्रभारी सुखविंदर सिंह गिल ने की।

    यह है पूरा मामला

    गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह अपने ससुरालियों के पास ही रहता है। 17 मई को रात साढ़े 9 बजे वह घर पहुंचा तो उसने अपने साले अजय कुमार के बारे में पूछा। पत्नी ने बताया कि अजय कुमार सतनाम सिंह के साथ गया है और यह दोनों ही अक्सर शराब पीने के लिए निकल जाते थे।

    देर रात तक अजय कुमार वापिस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश करने के दौरान पता चला कि शराब के नशे में अजय कुमार गलती से रवि कुमार के घर रात तकरीबन 12 बजे चला गया था।

    जहां पर इन लोगों ने चोर समझते हुए अजय की पिटाई कर दी और बाद में रस्सियों से आटो के साथ बांधकर हर किसी ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। मारपीट की वजह से जख्मी अजय कुमार ने दम तोड़ दिया था।

    लोगों ने कानून हाथ में लिया, तभी खुद भी मुजरिम बने- गिल

    थाना त्रिपड़ी के प्रभारी सुखविंदर सिंह गिल ने कहा कि लोगों ने अजय कुमार को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना देने के बाद कानून हाथ में लिया था, जिस वजह से मारपीट करते हुए उसका कत्ल कर दिया। यही नहीं आरोपितों ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की लेकिन जांच के बाद तुरंत केस हल कर आरोपित गिरफ्तार कर लिए।