Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में मालिक ने चोरी और नशे में फंसाने की दी धमकी, ड्राइवर और हेल्पर ने जहर निगलकर की आत्महत्या

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 01:30 PM (IST)

    पटियाला में मालिक द्वारा चोरी और नशे के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी से आहत होकर ड्राइवर और हेल्पर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पातड़ां के गांव नियाल में हुई इस घटना में मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो में मालिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं।

    Hero Image
    पटियाला में मालिक ने चोरी और नशे में फंसाने की दी धमकी (File Photo)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। मालिक की तरफ से चोरी और नशे के केस में फंसाने की धमकी देने पर ड्राइवर व हेल्पर ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली।

    घटना पातड़ां के गांव नियाल में हुई है। दोनों में एक पुलिस कर्मचारी के ट्रक का ड्राइवर था और दूसरा हेल्पर था। आत्महत्या से पहले दोनों ने एक छह मिनट का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ट्रक मालिक ने चोरी का झूठा आरोप लगाकर उनकी बेरहमी से उनकी पिटाई की है, साथ ही वह उन्हें नशे के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। इससे वे बहुत आहत हैं और आत्महत्या कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की पहचान गांव नियाल निवासी 43 वर्षीय दविंदर सिंह और 43 वर्षीय हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है।

    बता दें कि दोनों को बेसुध पाकर उनके स्वजन उन्हें तुरंत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    थाना पातड़ां के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें राजिंदरा अस्पताल पटियाला से इस मामले की सूचना मिली थी। परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।