अर्बन एस्टेट फेस एक में मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू
पटियाला अर्बन एस्टेट फेस एक इलाके में मोहल्ला निवासियों को एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू मिला है। यह उल्लू बार्न प्रजाति का बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, पटियाला : अर्बन एस्टेट फेस एक इलाके में मोहल्ला निवासियों को एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू मिला है। यह उल्लू बार्न प्रजाति का बताया जा रहा है। मोहल्ले के कुलदीप सिंह ने बताया कि यह उल्लू अर्बन एस्टेट फेस एक स्थित दशहरा ग्राउंड के पास जख्मी हालत में पड़ा था, जिस पर कुछ कोवों ने हमला किया था। कुछ लोग इस उल्लू को छिपाकर ले जाने की फिराक में थे लेकिन इन्हें पकड़ लिया गया। बाद में इस उल्लू को वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सौंप दिया। जिन्होंने बताया कि यह दुर्लभ प्रजाति का उल्लू है, जिसे किसी समय ज्योतिषी अपने पास रखा करते थे। इस उल्लू को अपने पास रखना शुभ माना जाता है। इस वजह से इसकी अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त भी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।