Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ने माडर्न ब्राइडल प्रतियोगता करवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 09:36 PM (IST)

    ओरेन इंटरनेशनल स्कूल राजपुरा में शनिवार को माडर्न ब्राइडल लुक और हेयर स्टाइलिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ने माडर्न ब्राइडल प्रतियोगता करवाई

    संस, राजपुरा (पटियाला) : ओरेन इंटरनेशनल स्कूल राजपुरा में शनिवार को माडर्न ब्राइडल लुक और हेयर स्टाइलिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बाहर से आए माडल्स पर माडर्न ब्राइडल लुक मेकअप और हेयर स्टाइलिग कर अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके ओरेन के डायरेक्टर योगेश सूद ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए बताया कि ओरेन इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्किल्ड ब्यूटी शिक्षा देकर अपने पैरों पर खड़ा करना है। ताकि वह अपना भविष्य उज्जवल बना सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर ओरेन इंटरनेशनल राजपुरा के सेंटर डायरेक्टर विकास सूद ने बताया कि जहां एक तरफ उच्च शिक्षा लेने के बाद भी युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती वहीं दूसरी तरफ ओरेन इंटरनेशनल की और से छह महीने से एक साल की एडवांस ब्यूटी शिक्षा लेकर हजारों विद्यार्थी देश-विदेशों में अपना भविष्य उज्जवल बना रहे हैं। इस मौके पर ओरेन इंटरनेशनल राजपुरा के सेंटर हेड मैडम सुनैना, गुरप्रीत कौर, हरमन कौर, अशिमा रतन, गीतिका वर्मा, हैरी माहल, अंशदीप सिंह रंजीत सिंह गगनदीप कौर और स्टाफ मेंबर भी शामिल थे। इस मौके सिमरन कौर को इस प्रतियोगिता का विनर घोषित किया गया। जिन्हें प्रबंधकों ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।