राजिंदरा अस्पताल में आज से शुरू होगी ओपीडी
पटियाला के मेडिकल कालेज अधीन राजिंदरा अस्पताल में सोमवार से ओपीडी शुरू होने जा रही है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटियाला : पटियाला के मेडिकल कालेज अधीन राजिंदरा अस्पताल में सोमवार से ओपीडी शुरू होने जा रही है। फिलहाल ओपीडी में डाक्टरों की आधी संख्या रहेगी लेकिन ओपीडी में सभी तरह के डाक्टर मौजूद रहेंगे। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. राजन सिंगला ने बताया कि उच्च अधिकारियों से आए आदेश के मुताबिक आधे डाक्टरों की ड्यूटी इसलिए लगाई गई है ताकि ओपीडी में मरीजों की भीड़ एकत्रित न हो और डाक्टरों सहित स्टाफ सदस्यों व मरीजों का आपसी डिस्टेंस बना रहे।
गौर हो कि 30 अप्रैल को कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के कारण ओपीडी बंद कर दी गई थी और ओपीडी के सभी डाक्टरों सहित नìसग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों की ड्यूटी कोरोना के वार्ड में लगा दी गई थी और अब राजिंदरा में लेवल 2 के मरीजों की देखभाल एवं इलाज के लिए वेस्टर्न कमाड के पैरामेडिकल स्टाफ व डाक्टरों ने सुपर स्पेशलिटी ब्लाक में बनाए गए वार्ड को संभाल लिया है। वहा पर लेवल 2 के मरीजों को दाखिल किया जा रहा है और उनकी देखरेख सेना के जवान एवं डॉक्टर कर रहे हैं।
पहली के मुकाबले दूसरी लहर में बढ़े 24.79 गुणा पाजिटिव मरीज
जागरण संवाददाता, पटियाला : कोरोना महामारी की भारत में फरवरी 2020 से शुरू हुई पहली लहर आठ महीने यानी सितंबर तक पीक पर रही। जिला पटियाला में कोरोना का सबसे पहला केस 29 मार्च को सामने आया था और 16 सितंबर 2020 तक पीक पर रहते हुए 292 केस आए। उक्त दिन कुल केस 9468 थे। उसके बाद कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और आठ फरवरी 2021 को पाजिटिव केसों का आंकड़ा केवल चार रहा। उस वक्त कुल केस 16,495 पाजिटिव थे। उसके बाद नौ फरवरी को केसों में बढ़ोतरी शुरू हो गई। नौ फरवरी को 22 केस आए और उस दिन के कुल केस 16,517 रहे और 102 दिनों के बाद यानी 20 मई तक यह बढ़ोतरी 43861 पर चली गई। साफ है कि आठ फरवरी 2021 की पहली लहर के बाद नौ फरवरी 2021 को शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान पाजिटिव केसों में काफी इजाफा हुआ है। 20 मई 2021 तक 102 दिन में 27366 केस आए हैं। दोनों में अंतर देखा जाए तो दोनों लहरों के दौरान 317 दिनों में जिले में केस आए 16495 व दूसरी लहर के 102 दिनों में 27,633 केस आए हैं। दोनों में 10871 केसों का अंतर है। इससे साफ है कि पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में 24.79 गुणा पाजिटिव मरीज बढ़े हैं। 5 फरवरी 2020 को -- 00 केस
29 मार्च 2020 को जिले में कोविड का आया पहला केस -- 01
16 सितंबर 2020 को जिले में केस -- 9468
317 दिनों में आए कुल केस 16495 09 फरवरी 2021 को -- 16517
20 मई 2021 को -- 43861
102 दिनों में कुल केस आए 27344 पहली व दूसरी लहर में केसों का अंतर 10,871 मरीज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।