अब टीबी अस्पताल में भी होंगे अल्ट्रासाउंड : डा. विशाल
अब टीबी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वालों के लिए राहत की बात है कि कुछ ही दिनों में उनका अल्ट्रासाउंड होगा।

जागरण संवाददाता, पटियाला : अब टीबी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वालों के लिए राहत की बात है कि कुछ ही दिनों में उनका अल्ट्रासाउंड होगा। मौजूदा समय में लोगों को या तो राजिंदरा अस्पताल में रेफर किया जा रहा है या वे निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों में जाकर अपनी जेब से राशि खर्च कर रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल 2.25 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो चुका है। आने वाले कुछ ही दिनों में नई इमारत का उद्घाटन होगा।
टीबी अस्पताल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट व प्रोफेसर डा. विशाल चोपड़ा ने बताया कि पिछले छह महीने के अधिक समय से टीबी अस्पताल में विकास कार्य चल रहे हैं। उनमें पीडब्ल्यूडी विभाग ने इमारत की मरम्मत का कार्य किया है जो अभी चल रहा है। ऐसे में ओपीडी पुराने स्थान पर नहीं चल रही है बल्कि दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दी है। मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में अब नई अल्ट्रसाउंड की मशीन आ चुकी है जिसकी इंस्टालेशन हो चुकी है और स्टाफ की ट्रेनिंग चल रही है। मरीजों के इलाज के लिए कुछ और भी मशीनें पहले से नई इंस्टाल हो चुकी हैं।
इमारत में इलेक्ट्रानिक्स का 30 से 40 लाख रुपये का काम हुआ है जबकि 25 से 30 लाख रुपये का पब्लिक हेल्थ विभाग ने काम किया है। अस्पताल में सामान्य दवाइया काफी मात्रा में आ चुकी हैं जिसका लाभ भी मरीजों को मिलेगा। अकसर मरीज दवा के लिए शिकायत करते रहते थे कि वो गरीब घरों से संबंधित हैं और वहा पर आने के बाद इलाज के लिए दवाइया नहीं मिलती हैं। इस लिए अब दवा काफी मात्रा में आ गईं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।