Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजिंदरा अस्पताल की पुरानी इमारत में नहीं है फायर सेफ्टी सिस्टम

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 05:13 AM (IST)

    राजिदरा अस्पताल के फायर सेफ्टी सिस्टम के हालात अच्छे नहीं है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजिंदरा अस्पताल की पुरानी इमारत में नहीं है फायर सेफ्टी सिस्टम

    जागरण संवाददाता, पटियाला : राजिदरा अस्पताल के फायर सेफ्टी सिस्टम के हालात अच्छे नहीं है। अस्पताल की पुरानी इमारत में स्थित 20 से ज्यादा वार्डो में आधुनिक फायर सेफ्टी सिस्टम तक नहीं है। सिर्फ वार्डो के बाहर फायर सेफ्टी सिस्टम वाले सिलेंडर ही रखे हुए है। जिन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा हर वर्ष रीफिल करवाया जाता है। ऐसे पुराने सिस्टम के अलावा अस्पताल प्रशासन के पास और कोई दूसरा उपाय नहीं है। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इमारत पुरानी होने के कारण इसमें फायर सेफ्टी सिस्टम पहले से ही नहीं था और न ही लग सकता है। फायर सेफ्टी सिस्टम न होने से फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा अस्पताल प्रशासन को एनओसी भी जारी नहीं की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा पिछले करीब छह महीने पहले राजिंदरा अस्पताल में चेकिग की गई थी। इस दौरान फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा राजिदरा अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी करके अस्पताल की पुरानी इमारत में फायर सेफ्टी सिस्टम लगवाने के निर्देश जारी किए थे, पर छह महीने गुजरने के बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा यह सिस्टम लगवाने के लिए कोई उचित कदम या फिर उच्चाधिकारियों के साथ कोई संपर्क कायम नहीं किया गया। अगर अस्पताल में कोई आग लगने की घटना होती है तो उस पर काबू पाना अस्पताल प्रशासन के लिए काफी दिक्कत वाला काम होगा। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा हर वार्ड के बाहर आग बुझाने वाले यंत्र वाले दो-दो सिलेंडर के अलावा व हर डाक्टर की ओपीडी के बाहर दो से अधिक सिलेंडर लगा रखे हैं।

    फायर ब्रिगेड विभाग के इंचार्ज राजिदर सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को पिछले समय में नोटिस जारी करके फायर सेफ्टी सिस्टम लगवाने को कहा था। आज तक नहीं लगवाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को यह सिस्टम जरूर लगवाना चाहिए, क्योंकि वार्डों में काफी संख्या में मरीज दाखिल हैं और काफी संख्या में अस्पताल में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए जरूरी है कि फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा की चेकिग के बाद ही अस्पताल प्रशासन को नोटिस जारी किया गया था। फायर सेफ्टी सिस्टम लगने के बाद पानी की स्टोरेज के अलावा अन्य प्रबंध अस्पताल प्रशासन को मिलेंगे। अस्पताल की पुरानी इमारत में आग बुझाने वाले यंत्र काफी संख्या में लगाए हुए हैं और उन्हें समय-समय पर रीफिल भी करवाया जाता है। पुरानी इमारत में फायर सेफ्टी सिस्टम लगवाना संभव नहीं है। फिर भी पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। अगर मुनासिब हो सका तो विभाग के अधिकारियों के कहने पर इस सिस्टम को लगवाने की कोशिश की जाएगी।

    डा. हरनाम सिंह सेखी, मेडिकल सुपरिंटेंडेट।