सिद्धू के इस्तीफे से कहीं खुशी तो कहीं गम
पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे का पटियाला कांग्रेस पर बड़ा असर पड़ रहा है।

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे का पटियाला कांग्रेस पर बड़ा असर पड़ रहा है। न्यू मोती बाग पैलेस कैंप के करीबी जहां सिद्धू के इस्तीफे से अंदरखाते खुश हैं, वहीं सिद्धू खेमे के लोगों में मायूसी है। इसी बीच पिछले हफ्ते ही पंजाब कांग्रेस में कोषाध्यक्ष नियुक्त गुलजारइंद्र सिंह चहल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुलजार हालांकि राजनीति में नया नाम है लेकिन उन्हें सिद्धू के करीबियों में माना जाता है। सिद्धू के इस्तीफे के ऐलान के बाद गुलजारइंद्र चहल अपना इस्तीफा देने सिद्धू के घर पहुंचे थे। इधर, मेयर बोले-परनीत कौर को बनाएं पंजाब कांग्रेस प्रधान
दूसरी ओर, पटियाला के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू ने सिद्धू के इस्तीफे के बाद ट्वीट किया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब कांग्रेस को एक टिकाऊ नेतृत्व की जरूरत है। ऐसे में पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष सांसद परनीत कौर को बनाया जाए। संजीव शर्मा बिट्टू ने इस ट्वीट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संबोधित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।