नाबालिग लड़की के साथ होटल में पहुंचा बुजुर्ग, लड़की को बरगलाने के आरोप लगाकर युवकों ने कर डाली पिटाई
पटियाला के एक होटल में एक बुजुर्ग व्यक्ति नाबालिग लड़की के साथ पहुंचा, लेकिन पहचान पत्र न होने पर उन्हें कमरा नहीं मिला। होटल से बाहर निकलने पर कुछ युवकों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन लिखित शिकायत न मिलने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया। बुजुर्ग ने खुद को बिजली निगम का कर्मचारी बताते हुए माफी मांगी।

नाबालिग लड़की के साथ होटल पहुंचे बुजुर्ग की पिटाई (प्रतकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना अर्बन एस्टेट के अंतगर्त आते इलाके में बने होटल में एक 58 साल का व्यक्ति नाबालिग लड़की को लेकर पहुंच गया। आईडी प्रूफ न देने पर होटल वाले ने कमरा देेने से इंकार किया तो बाहर निकलते ही इस व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेर लिया।
लड़की को बरगलाने के आरोप लगाते हुए इन चार से पांच युवकों ने बजुर्ग की पिटाई कर दी, जिसके बाद बुजुर्ग ने माफी मांग जान छुड़ाई। यही नहीं इस घटना को लेकर थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को सूचना दे दी।
थाना अर्बन एस्टेट के जांच अधिकारी वि्रकमजीत सिंह ने कहा कि घटना के बारे में जानकारी जरूर मिली है लेकिन किसी ने लिखित रूप में शिकायत नहीं दी है। जिस वजह से इस मामले में फिलहाल केस दर्ज नहीं किया है।
घटना के अनुसार बहादुरगढ़ कमांडो कांप्लैक्स के सामने तकरीबन बीस होटल बने हुए हैं, जहां पर लोग अक्सर ही बिना आईडी प्रूफ दिए कमरा किराए पर लेते हैं। घटना वाले दिन एक तकरीबन 58 सालका व्यक्ति लड़की के साथ होटल पहुंचा।
अपना पहचान पत्र देने के बाद व्यक्ति ने कमरा किराए पर लिया लेकिन होटल मैनेजर ने लड़की का पहचान पत्र भी मांगा। उक्त व्यक्ति ने पहचान पत्र नहीं दिया तो इन लोगों को होटल का कमरा किराए पर नहीं मिल पाया।
ऐसे में तकरीबन बीस मिनट के बाद उक्त व्यक्ति लड़की को लेकर होटल के बाहर निकला तो चंद कदमों की दूरी पर खडे़ युवक ने इस बुजुर्ग की पिटाई कर दी। बुजुर्ग ने खुद को अनाज मंडी सरहिंद रोड साइड रहने वाला बताते हुए कहा कि वह बिजली निगम का कर्मचारी है।
उसने अपनी गलती की मांफी मांगते हुए छोड़ने के लिए कहा, जिसके बाद उक्त व्यक्ति मौके से निकल गया। हालांकि बांद में घटना को लेकर इलाके में हुए हंगामे के बाद पुलिस थाना तक बात पहुंची लेकिन लिखित रूप में किसी ने शिकायत नहीं दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।