Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेज की इंस्टीट्यूट बिल्डिग छह माह में बन जाएगी : सोनी

    पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओपी सोनी मंगलवार को मेडिकल कालेज पहुंचे।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 07:08 PM (IST)
    Hero Image
    मेडिकल कालेज की इंस्टीट्यूट बिल्डिग छह माह में बन जाएगी : सोनी

    जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओपी सोनी मंगलवार को मेडिकल कालेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कालेज व राजिदरा अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने आए हैं। उन्होंने कहा कि अगले छह माह में इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। वे दो महीने पहले यहां आए थे और कालेज की इंस्टीट्यूट बिल्डिग की हालत देखकर काफी निराश हुए थे। उन्होंने बिल्डिग तैयार करने वाले संबंधित विभागों को कहा था कि वे फंड की पेश आ रही कमी के बारे में एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजें। उसके बाद अब फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी और मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ राजिदरा अस्पताल में होने वाले विकास कार्यों को देरी नहीं लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उक्त कार्यों के लिए आगामी छह महीने का समय तय किया है, जिसके दौरान यह सभी विकास कार्य संपन्न किए जाएंगे। एक सवाल कि डेंटल कालेज में 34 डाक्टर और फैकल्टी सदस्यों की जरूरत है, जबकि मौजूदा समय में वहां केवल 11 हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे सारी जानकारी मुखयमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के पास रखेंगे और वहां पर जरूरत के मुताबिक जल्द फैकल्टी भर्ती की जाएगी। मेडिकल कालेज में हुई मीटिग में उनके साथ प्रिसिपल सेक्रेट्री हेल्थ डीके तिवारी, डायरेकटर हेल्थ एंड रिसर्च एजुकेशन डाक्टर सुजाता के अलावा, डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित, मेडिकल कालेज के प्रिसिपल डा. राजन सिगला, राजिदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. हरनाम सिंह रेखी भी मौजूद रहे। क्लर्क व दर्जा चार यूनियन ने घेरी मंत्री की गाड़ी

    उनके मेडिकल कालेज में आने से पहले मेडिकल कालेज व राजिदरा अस्पताल के मुलाजिमों ने अपनी मांगों को लेकर घेराव करने की चेतावनी दी थी। आज वे मंत्री के मेडिकल कालेज में प्रवेश करने के वक्त गेट पर काफी संख्या में एकत्रित हो गए। उन्होंने कालेज के भीतर आने के वक्त उनकी गाड़ी का घेराव किया। किसी तरह मंत्री की गाड़ी मेडिकल कालेज के प्रिसिपल आफिस तक पहुंची तो उन्होंने दर्जा चार कर्मचारी यूनियन के साथ-साथ क्लेरिकल स्टाफ यूनियन के सदस्यों को आफिस में बुलाकर उनसे बातचीत की और उनकी मांगों के संबंध में आश्वासन दिया कि जल्द ही मांगें मानी जाएंगी जिसके बाद मुलाजिम शांत हुए।