निगम से संबंधी कोई समस्या है तो घर बैठे करें शिकायत
अगर आपके इलाके में वाटर लोगिग सड़क वाटर सप्लाई व सीवरेज या फिर स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या आ रही है तो आपको नगर निगम दफ्तर जाने की जरूरत नहीं। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,पटियाला : अगर आपके इलाके में वाटर लोगिग, सड़क, वाटर सप्लाई व सीवरेज या फिर स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या आ रही है तो आपको नगर निगम दफ्तर जाने की जरूरत नहीं। आप अपने घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। बता दें कि नगर निगम द्वारा वाटर लोगिग, सड़क, वाटर सप्लाई व सीवरेज और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को हल करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैैं। इन टोल फ्री नंबरों पर शिकायत दर्ज होने के बाद निगम तुरंत शिकायत का हल करेगा। निगम अधिकारियों का मानना है कि इन टोल फ्री नंबरों से पब्लिक को काफी राहत मिलेगी और लोगों को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर निगम द्वारा इन टोल फ्री नंबरों संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के कई जगहों पर फ्लेक्स लगाई गई हैं। जानकारी के अनुसार यह नंबर नगर निगम द्वारा लोगों की सुविधा के लिए ही जारी किए गए हैं ताकि लोग निगम दफ्तर में जाने के बजाय अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से शिकायत दर्ज करवाकर अपनी समस्या का हल पा सकें। इन नंबरों पर संपर्क कर करें समस्या का समाधान
वाटर लोगिंग की समस्या हो तो 0175-2215357 नंबर पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाएं।
सीवरेज व वाटर सप्लाई की समस्या है तो 0175-2309422 पर संपर्क करें।
सड़क की खस्ता हालत है तो 1800-180-2808 पर शिकातय दें।
स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या के लिए 1800-180-3580 पर संपर्क करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।