Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रॉड के बाद खुद को मरा साबित कर नए नाम से अमेरिका में बस गया, 28 साल बाद लौटा तो खुली पोल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 31 May 2020 02:14 PM (IST)

    धोखाधड़ी मामले का आरोपित एक व्‍यक्ति खुद काे मृत साबित कर नाम बदल कर अमेरिका चला गया और वहां बस गया। कोरोना के डर से वह 28 साल बाद वापस आया तो पकड़ा गया।

    फ्रॉड के बाद खुद को मरा साबित कर नए नाम से अमेरिका में बस गया, 28 साल बाद लौटा तो खुली पोल

    पटियाला, [प्रेम वर्मा]। कहते हैं एक झूठ को छिपाने के लिए 100 झूठ बोलना पड़ता है। ऐसे ही धोखाधड़ी के मामले से बचने के लिए पटियाला का रहने वाला निर्मल सिंह धोखे पर धोखा करता गया। पहले अपना डेथ सर्टिफिकेट बना सीबीआइ को गुमराह किया। फिर नाम बदल कर अमेरिका चला गया और तकनीक के मामले में दुनिया में नंबर वन अमेरिका भी धोखा खा गया। इसने अमेरिका की सिटिजनशिप भी ले ली। अब 28 साल बाद कोरोना से खौफ खा भारत आया तो सीबीआइ ने उसे धर दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी और के शव का अंतिम संस्कार कर बनवाया था डेथ सर्टिफिकेट

    पटियाला मेंं पंजाबी बाग स्थित कोठी पर दबिश दे सीबीआइ की टीम ने शनिवार को 65 वर्षीय निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपित निर्मल एनएस बाठ के नाम से रह रहा था। उसकी पत्नी पीएस बाठ पर भी केस दर्ज किया है। उसने उसके छिपने में मदद की है।

    एनएस बाठ के नाम से फर्जी पासपोर्ट पर गया था अमेरिका, सिटीजनशिप भी ली

    सीबीआइ के अनुसार 1985 में निर्मल सिंह ने ढ़ाई लाख की ठगी की थी। मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद जांच सीबीआइ को सौंपी गई। 1990 में सीबीआइ ने केस दर्ज किया तो 1991 में निर्मल सिंह के परिवार ने उसे मृत दिखा दिया। यही नहीं एक व्यक्ति के शव को निर्मल का बता संस्कार भी कर दिया था और डेथ सर्टिफिकेट भी जारी करवा लिया।

    इसके बाद एनएस बाठ के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवा निर्मल अमेरिका भाग गया। कोरोना से डरकर वह दो माह पहले ही अमेरिका से लौटा था। उसके अमेरिका से लौटने और पूरे फर्जीवाडा के बारे में सीबीआइ को जानकारी मिल गई। इसके बाद सीबीआइ की टीम उसे पकड़ने पहुंच गई। अपनी पोलपट्टी खुलने पर वह दहशत के मारे बेहोश हो गया। उसकी पत्‍नी को भी हिरासत में ले लिया गया। सीबीआइ के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि एंबुलेंस से पति-पतनी दोनों को चंडीगढ़ ले जाया गया है। यहां मेडिकल करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    -------------

    पत्नी के झगड़े ने किया फर्जीवाडे का पर्दाफाश

    निर्मल सिंह की पत्‍नी ने एक यूट्यूब चैनल खोल रखा था, जिसे कुछ महीने पहले ही उसने एक दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया था। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में भी दर्ज करवाई गई थी। दोनों में झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि निर्मल सिंह के इस फर्जीवाड़े की सूचना सीबीआइ तक भी पहुंच गई और टीम ने शनिवार को उसे पकड़ लिया।

    --------------

    सबसे बड़ा सवाल, आखिर मरने वाला व्यक्ति कौन था?

    यह भी जांच की जा रही हैं कि तब मरने वाला व्यक्ति कौन था। क्या उसकी हत्या तो नहीं की गई थी। ठगी किससे व किस मामले में की थी, इस बारे में टीम कुछ भी बचाने से बचती रही। सीबीआइ के अनुसार, ढाई लाख की ठगी का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner