Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: पटियाला में शराब कारोबारी की तेजधार हथियारों से हत्या, झगड़े में समझौता करवाते समय हमला

    By Jagran NewsEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 12:17 PM (IST)

    पटियाला के सनौर कस्बे में शराब कारोबारी संदीप की हत्या कर दी गई है। संदीप को कुछ लोग झगड़े में समझौता करवाने के लिए बुला ले गए थे। वहां उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया।

    Hero Image
    संदीप को कुछ लोग झगड़े का समझौता करवाने के लिए बुला ले गए थे।

    जासं, पटियाला। यहां के सनौर कस्बे से बुरी खबर आई है। अज्ञात लोगों ने 25 साल के युवक का तेजधार हथियारों से हमला कर कत्ल कर दिया है। युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संदीप को लड़ाई झगड़े के मामले में कुछ लोगों ने समझौते के लिए बुलाया था। वहां पर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। संदीप शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वह शराब का कारोबार करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप उर्फ सनी की उम्र करीब 25 साल है। बताया जा रहा है कि संदीप के 15 वर्षीय भतीजे का झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा सनौर अनाज मंडी इलाके में हुआ। इसके बाद यह लोग खालसा मोहल्ला में पहुंचे थे। वहां पर संदीप को उसके भतीजे ने फोन करके बुलाया था। 

    झगड़ा सुलझाने के बाद युवक ने किया चाकू से हमला

    संदीप ने दोनों पक्षों का झगड़ा सुलझा दिया था लेकिन दूसरे गुट के एक युवक ने अचानक चाकू से वार कर दिए और एक अन्य युवक ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

    पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 5 लोगों की पहचान हो चुकी है। संदीप के पिता हरबंस सिंह ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह रोष प्रदर्शन करेंगे।

    यह भी पढ़ें - Punjab Meritorious Schools: जालंधर में दूसरे दिन छह विद्यार्थियों ने किया रिपोर्ट, अब भी 60 सीटें खाली

    यह भी पढ़ें - Air Force Day: चंडीगढ़ में कुछ देर में होगा Air Show, एयरफोर्स चीफ बोले- महिला अग्निवीर किए जाएंगे शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner