Punjab Crime: पटियाला में शराब कारोबारी की तेजधार हथियारों से हत्या, झगड़े में समझौता करवाते समय हमला
पटियाला के सनौर कस्बे में शराब कारोबारी संदीप की हत्या कर दी गई है। संदीप को कुछ लोग झगड़े में समझौता करवाने के लिए बुला ले गए थे। वहां उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया।

जासं, पटियाला। यहां के सनौर कस्बे से बुरी खबर आई है। अज्ञात लोगों ने 25 साल के युवक का तेजधार हथियारों से हमला कर कत्ल कर दिया है। युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संदीप को लड़ाई झगड़े के मामले में कुछ लोगों ने समझौते के लिए बुलाया था। वहां पर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। संदीप शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वह शराब का कारोबार करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है।
संदीप उर्फ सनी की उम्र करीब 25 साल है। बताया जा रहा है कि संदीप के 15 वर्षीय भतीजे का झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा सनौर अनाज मंडी इलाके में हुआ। इसके बाद यह लोग खालसा मोहल्ला में पहुंचे थे। वहां पर संदीप को उसके भतीजे ने फोन करके बुलाया था।
झगड़ा सुलझाने के बाद युवक ने किया चाकू से हमला
संदीप ने दोनों पक्षों का झगड़ा सुलझा दिया था लेकिन दूसरे गुट के एक युवक ने अचानक चाकू से वार कर दिए और एक अन्य युवक ने तलवार से हमला कर दिया। इस हमले के दौरान संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 5 लोगों की पहचान हो चुकी है। संदीप के पिता हरबंस सिंह ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह रोष प्रदर्शन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।