Move to Jagran APP

Kisan Andloan: शंभू में रेल ट्रैक पर पांचवें दिन भी डटे रहे किसान, 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर लगातार पांचवे दिन भी किसान अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। जिसके कारण करीब 112 ट्रेनें प्रभावित रहीं। आंदोलन का असर ये है कि शनिवार तक 3821 यात्रियों को टिकट के 20.12 लाख रुपये अभी तक वापिस किए जा चुके हैं। पर्यटन पर ऐसी मार पड़ी है कि टैक्सियों की बुकिंग भी रद्द हो रही है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Published: Mon, 22 Apr 2024 11:02 AM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2024 11:02 AM (IST)
Punjab News: शंभू में ट्रैक पर पांचवें दिन भी डटे किसान, 112 ट्रेनें प्रभावित। फाइल फोटो

संवाद सूत्र,पटियाला। (Farmers Protest Hindi News) शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। रविवार को फिरोजपुर रेल मंडल की 112 ट्रेनें प्रभावित हुईं और 44 ट्रेनों को रद करना पडा है। 62 ट्रेनों को रूट बदलकर अंबाला-चंडीगढ़-साहनेवाल व कुछ ट्रेनों को जाखल-गिल-लुधियाना के रास्ते चलाना पड़ा।

loksabha election banner

इसके अलावा तीन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व तीन ट्रेनों

को शार्ट ओरिजीनेट किया गया। सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि ट्रेनें रद होने के कारण फिरोजपुर मंडल में रेलवे की ओर से शनिवार तक 3821 यात्रियों को टिकट के 20.12 लाख रुपये रिफंड किए जा चुके हैं। उधर, किसान-मजूदर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस की ओर गिरफ्तार किए गए।

किसान अनीश खटकड़, नवदीप सिंह व गुरकीरत सिंह की जब तक रिहाई नहीं होती तब तक रेल ट्रैक पर धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों मंचों का फैसला है कि हम तभी दिल्ली जाएंगे, जब सरकार बैरिकेड हटाएगी।

यह भी पढ़ें: Doctors strike in Hoshiarpur: एसएमओ पर हमला करने के विरोध में डॉक्टरों ने बुलाई दो घंटे की हड़ताल, कई सेवाएं प्रभावित

उन्होंने कहा कि आंदोलन को लेकर जो भी निर्णय लेना होगा वह सोमवार को जींद में होने वाली महापंचायत में लिया जाएगा और तुरंत लागू किया जाएगा। भाजपा नेताओं को बहस के लिए चुनौती देते हुए पंधेर ने कहा कि सुनील जाखड़ और अन्य भाजपा नेता चंडीगढ़ में 23 अप्रैल को किसानों के सवालों का जवाब देने के लिए आएं। हम भी शामिल रहेंगे।

पर्यटन पर मार, टैक्सियों की बुक हो रही रद्द

उधर, रेल ट्रैक पर धरने के कारण राज्य का पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है। अमृतसर आने वाले अधिकतर पर्यटकों ने टैक्सियों की बुकिंग रद करवा ली है। सिंह टूर एंड ट्रैवल के मालिक दलजीत सिंह लाली रंधावा ने बताया कि पर्यटकों की ओर से जितनी भी टैक्सी बुक करवाई थी, वह सारी बुकिंग रद कर दी गई है। बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी एक दम से कमी आई है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: सिद्धू IPL 2024 की कमेंट्री में व्यस्त, समर्थक अपने घरों में बैठे; कांग्रेस कर सकती है कार्रवाई!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.