Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द पंजाब का अग्रणी ब्रांड बनेगी काया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2020 11:33 PM (IST)

    पटियाला काया ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड जिसे काया स्पिरिट्स के नाम से जाना जाता है और तेजी से आगे बढ़ने वाली और लोगों की विश्वसनीय कंपनी के रूप में जाना जाता है।

    जल्द पंजाब का अग्रणी ब्रांड बनेगी काया

    जासं, पटियाला : काया ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड, जिसे काया स्पिरिट्स के नाम से जाना जाता है और तेजी से आगे बढ़ने वाली और लोगों की विश्वसनीय कंपनी के रूप में जाना जाता है। काया पंजाब में अपनी डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू करने के लिए तैयार है और अब अपने फ्लैगशिप ब्रांड ओल्ड प्रोफेसर की बिक्री के लिए पंजाब में बेस मार्केट की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी के सीएमडी करण कौड़ा ने बताया कि काया हमेशा से ही बेजोड़ गुणवत्ता और उच्च स्वाद मिश्रणों के लिए जानी जाती रही है और जल्द ही पंजाब में अग्रणी ब्रांड बन जाएगी। काया के लुधियाना स्थित प्लांट में प्रति माह तीन लाख यूनिटों की फिलिग हो रही है। सही स्वाद और शुद्धता के एक आदर्श मिश्रण के साथ ब्रांडों की अपनी विस्तृत श्रृंखला के साथ काया आदर्श विकल्प है। कंपनी के पैनल पर अनुभवी मिश्रणर्स हैं जो यंग ब्लेंड्स विकसित करते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले स्प्रिट का उत्पादन करते हैं। जिसके चलते काया स्पिरिट्स को उत्पादों की बढि़या क्वालिटी के लिए देश-विदेश में कई पुरस्कार मिले हैं। करण कौड़ा ने बताया कि काया मार्केट में उच्च क्वालिटी व बढि़या स्वाद लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। काया झारखंड, उड़ीसा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ ओडिशा और यहां तक केन्या, ओमान, दुबई और मोजाम्बिक जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों में सफलतापूर्वक लॉंच होने के बाद अब कंपनी के पास पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, ओडिशा, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, असम, तेलंगाना, दमन सिलवासा और केरल में अल्कोहल बेचने का लाइसेंस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें