Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर व्यक्ति को न्याय दिलाना अपना फर्ज समझें लॉ स्टूडेंट्स : जस्टिस उदय उमेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Sep 2019 01:31 AM (IST)

    राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में पांचवें दीक्षा समारोह में 160 लॉ स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई।

    हर व्यक्ति को न्याय दिलाना अपना फर्ज समझें लॉ स्टूडेंट्स : जस्टिस उदय उमेश

    जागरण संवाददाता, पटियाला : राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में पांचवें दीक्षा समारोह में 160 लॉ स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई। इनमें 116 बीए, एलएलबी, 42 एलएलएम और 2 पीएचडी विद्यार्थी शामिल हैं। डिग्री वितरण समारोह की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस उदय उमेश ललित ने की। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कन्वोकेशन भाषण दिया। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और यूनिवर्सिटी के चांसलर जस्टिस कृष्णा मुरारी ने विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। उनके साथ पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा व यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. पीएस जसवाल भी थे जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन वाले 10 छात्रों को मेडल प्रदान किए। जस्टिस उदय उमेश ललित ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में शैक्षणिक अदारों का अहम रोल होता है। विद्यार्थी जो शिक्षा ग्रहण करते हैं, उसके अनुसार ही समाज में विचरते है। विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश की नामी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है, जो उनके विकास में अहम रोल अदा करेगी। बोले-जैसे भारतीय संविधान के अनुसार हर नागरिक के पास कुछ अधिकार हैं, वैसे ही कुछ कर्तव्य भी हैं। इन दोनों के सुमेल से ही एक अच्छे समाज की सृजना की जा सकती है। इस सृजना में लॉ स्टूडेंट्स का अहम रोल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पहुंचे

    समारोह में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव शर्मा, जस्टिस राकेश कुमार जैन, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के वाइस चांसलर प्रो रणबीर सिंह, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल के वाइस चांसलर प्रो. वी विजय कुमार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर के वाइस चांसलर प्रो. विजयइंदर कुमार, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार संजीव बेरी, जिला एंड सेशन जज रजिदर अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित व एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू मौजूद रहे।

    ::10 मेरिटोरियस स्टूडेंट्स:::

    - लवप्रीत कौर (यूनिवर्सिटी टॉपर): आरजीएनयूएल मेडल ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेशलाइजेशन ऑफ क्रिमिनल, लॉ, अकादमिक एक्सीलेंस और बेस्ट गर्ल स्टूडेंट

    - शिरीन सिंह : आरजीएनयूएल मेडल ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेशलाइजेशन ऑफ बिजनेस लॉ

    - तरूणा नैयर : आरजीएनयूएल मेडल ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेशलाइजेशन ऑफ कांस्टीट्यूशनल लॉ।

    -ईशीता मिश्रा : आरजीएनयूएल मेडल ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेशलाइजेशन ऑफ बिनजेस लॉ, फ‌र्स्ट इन फ‌र्स्ट सिक्स सेमेस्टर, फ‌र्स्ट पॉजीशन इन जीम सब्जेक्ट ऑफ पैनेल लॉ।

    - केएस रोशन मैनन : आरजीएनयूएल मेडल ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेशलाइजेशन ऑफ इंटरनेशनल लॉ।

    -अपूर्वा सिंह बिश्नोई : केटीएस तुलसी मेडल फॉर एक्सीलेंस फ‌र्स्ट पॉजीशन पद जीम सब्जेक्ट ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर।

    - जिज्ञासा शर्मा : मोहन लॉ हाउस मेडल फॉर अकादमिक एक्सीलेंस इन द सब्जेक्ट ऑफ कांस्टीट्यूशनल लॉ।

    -पूर्वी नंदा : ओवरऑल फ‌र्स्ट पॉजीशन, फ‌र्स्ट पॉजीशन इन स्पेशलाइजेशन ऑफ क्रिमिनल लॉ, एक्सीलेंस इन अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेजोल्यूशन, मेडल इन एक्सीलेंस।