पटियाला जेल में तीन पूर्व पुलिस अफसरों पर हमले मामले में सीबीआई जांच की मांग, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
पटियाला जेल में शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड के दोषी संदीप सिंह सन्नी ने तीन पूर्व पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया। शिवसेना नेता हरीश सिंगला ने घटना की निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने पंजाब में बढ़ते गैंगस्टरवाद पर चिंता व्यक्त की और सरकार से इस पर रोक लगाने के लिए विशेष सेल बनाने का आग्रह किया ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो।

जागरण संवाददाता, पटियाला। जेल में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में सजा काट रहे संदीप सिंह सन्नी ने तेजधार हथियारों से जेल में बंद तीन पूर्व पुलिस अफसरों पर हमला कर दिया। इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिवसेना बाला साहेब ठाकरे शिंदे ग्रुप के प्रदेश प्रधान हरीश सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इसकी जांच सीबीआइ से करवाई जानी चाहिए। सिंगला ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरवाद लगातार बढ़ रहा है और यह हमला उसी का ताजा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि गैंगस्टर आए दिन रंगदारी मांग रहे हैं और व्यापारी वर्ग के बीच डर का माहौल है। सिंगला ने सरकार से मांग की कि गैंगस्टरवाद पर रोक लगाने के लिए एक विशेष सेल बनाया जाए, ताकि व्यापारियों और आम लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब पहले ही आतंकवाद का दर्द झेल चुका है, अब इसे गैंगस्टरवाद की आग में नहीं झोंका जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।