पटियाला में युवक ने बातों में उलझाकर बदला एटीएम कार्ड, फिर खाते से निकाले 23 हजार
पटियाला के बनूड में एक युवक एटीएम से पैसे निकालने गया जहां धोखेबाजों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित मोहिन खान ने बताया कि एटीएम में मदद के बहाने एक व्यक्ति ने उसका पिन देख लिया और कार्ड बदल दिया। बाद में उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आए।

संवाद सूत्र, बनूड (पटियाला)। पटियाला शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए एक युवक का एटीएम बदलकर ठगों ने 23 हजार निकाल लिए। युवक को ठगी का पता तब चला, जब उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने लगे।
पीड़ित मोहिन खान पुत्र मोबिन खान निवासी वार्ड नंबर 13, बनूड़ ने बताया कि वह अपनी मां अफसाना खान के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। जब वह पैसे निकालने लगा, तो उसके सामने एक व्यक्ति पैसे निकाल रहा था।
उसने युवक मोबिन से कहा कि उसके पैसे नहीं निकल रहे हैं और वह अपने पैसे निकाल ले। जब मोहिन अपने एटीएम से पैसे निकालने लगा, तो वह व्यक्ति वहीं खड़ा रहा और उसका एक अन्य दोस्त अंदर आया और उसने उसका एटीएम पिन देख लिया। इस दौरान जब युवक के पैसे नहीं निकले, तो नौसरबाज ने उससे एटीएम कार्ड दिखाने को कहा।
इस दौरान नौसरबाज ने बड़ी ही चालाकी से पहले से निकालकर अपने हाथ में रखे एटीएम कार्ड को अपने कार्ड से बदल लिया। इसके बाद उसने एक-दो बार एटीएम कार्ड स्वैप किया, लेकिन उसने काम नहीं किया। मोहिन खान ने सोचा कि एटीएम में कुछ खराबी होगी, जिस वजह से पैसे नहीं निकल रहे हैं। लेकिन उसे नहीं पता था कि नौसरबाज ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।
इसके बाद वह घर आया और थोड़ी देर बाद उसकी मां के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया और उसमें से तीन हजार रुपए निकाले गए। मैसेज आते ही वह घबरा गया। जब तक वह कुछ समझ पाता, 20 हजार का एक और मैसेज आया। इसके बाद वे बैंक पहुंचे, बैंक अधिकारियों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें दो नौसरबाज मोइन खान से बात करते और एटीएम में कार्ड स्वैप करते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित युवक और उसके पिता मोहिन खान ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित ने ऐसे नौसरबाजों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।