'आपकी बेटी तो प्रेग्नेंट है...', 22 वर्षीय युवती के पेट में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचे तो परिजनों के उड़ गए होश
पटियाला में एक 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी सोनी ने उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर रहा है। पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया है जो अस्पताल में गंभीर हालत में है।
संवाद सूत्र, नाभा (पटियाला)। शादी का झांसा देकर 22 वर्षीय युवती को गर्भवती करने के मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने नाभा थाना कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी अपने ताया के घर रह रही था।
पेट में दर्द होने पर चार जून को उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वहां जांच में पता चला कि वह गर्भवती है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित सोनी निवासी गांव बोपर थाना चीका जिला कैथल हरियाणा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
बीती चार जून की रात उसने एक बच्ची को जन्म दिया जो पीड़िता राजेंद्रा अस्पताल, पटियाला के आईसीयू में बेहोशी की हालत में है। इस संदर्भ में थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।