Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला: पति को रस्सी से बांधा, कार में बैठाया और रास्ते में बुरी तरह पीटा; पत्नी समेत 6 के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    पटियाला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अन्य लोगों पर उसे रस्सी से बांधकर पीटने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे कार में अगवा करके पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अदालत के आदेश पर पत्नी समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज। फोटो सोर्स- Gemini (AI)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। जुलाई में पति को रस्सी से बांधकर मारपीट करने के मामले में पीड़ित की अदालत में अपील के बाद आदेश पर थाना अर्बन अस्टेट पुलिस ने आरोपित महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई अदालत से मिले निर्देशों के बाद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह निवासी तेज बाग कालोनी, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक जुलाई सुबह करीब 7 बजे आरोपित उसकी अर्बन अस्टेट स्थित कोठी में घुस आए। उन्होंने उसे रस्सी से बांधा, जबरन कार में बैठाया और रास्ते में बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

    अदालत के आदेश पर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनमें पत्नी सीमा रानी, दोनों बेटे सुखविंदर सिंह और कमलप्रीत सिंह, इसके अलावा बलजिंदर सिंह निवासी बरनाला, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव लोहा खेड़ा, और स्वराज सिंह निवासी गांव शेरो, जिला संगरूर शामिल हैं।

    जांच अधिकारी हवलदार दरबाज सिंह ने बताया कि आरोपित महिला और शिकायतकर्ता पति के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है। करीब 12 साल से सीमा रानी अपने पति से अलग रह रही है। इसी रंजिश के चलते यह वारदात अंजाम दी गई।

    उन्होंने बताया कि मामले में समझौता होने की भी जानकारी है, लेकिन अदालत द्वारा स्पष्ट आदेश दिए जाने के कारण पुलिस ने केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि असल सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।