टीकाकरण के लिए घर-घर दस्तक मुहिम के दूसरे पड़ाव की शुरुआत
जिले के हर व्यक्ति तक पहुंच बनाकर उसका कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करने के लिए हर घर दस्तक मुहिम के दूसरे पड़ाव की जिले में शुरुआत हो चुकी है जोकि 31 जुलाई तक चलेगी।

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले के हर व्यक्ति तक पहुंच बनाकर उसका कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करने के लिए 'हर घर दस्तक' मुहिम के दूसरे पड़ाव की जिले में शुरुआत हो चुकी है, जोकि 31 जुलाई तक चलेगी। डीसी साक्षी साहनी ने जिले के समूह एसएमओ के साथ मीटिग करके जिले के हर व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए योजना पर चर्चा की। इस दौरान एडीसी जरनल गुरप्रीत सिंह थिद भी मौजूद रहे।
मीटिग में डीसी ने कहा कि लोगों को कोविड टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने का यह सही समय है। एसएमओ योजनाबद्ध ढंग से टीकाकरण से वंचित रह चुके लोगों तक पहुंच बनाएं व टीकाकरण की अहमियत की उन्हें जानकारी दें। उन्होंने कहा कि 12 से 14 वर्ष व 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रेरणादायक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों व अभिभावकों को इस संबंधी जागरूक किया जाए। जिले में अब तक लगाए गए कोविड टीकाकरण की समीक्षा करते हुए डीसी ने नाभा और राजपुरा की कारगुजारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।