Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. बलबीर को हेल्पेज इंडिया के प्रोजेक्ट की जानकारी दी

    बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था हेल्पेज इंडिया के पटियाला आश्रम के प्रबंधक सरीन लखविदर ने आज पटियाला देहाती के विधायक डा. बलबीर सिंह से मुलाकात की।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    डा. बलबीर को हेल्पेज इंडिया के प्रोजेक्ट की जानकारी दी

    जागरण संवाददाता, पटियाला : बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था हेल्पेज इंडिया के पटियाला आश्रम के प्रबंधक सरीन लखविदर ने आज पटियाला देहाती के विधायक डा. बलबीर सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने संस्था द्वारा बजुर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। सरीन ने बताया के उनके आश्रम में फिलहाल 20 बुजुर्ग पारिवारिक माहौल में रह रहे है जिनको आम लोगों के सहयोग से संभाला जा रहा है। यह वो बजुर्ग हैं जो किसी कारणवश अपने परिवार को खो चुके हैं या जिनके बच्चों और अपनों का देहांत हो चुका है। वृद्ध आश्रम में रहना खाना पीना और बाकी सब सुविधा निश्शुल्क है, जिसकी डा. बलबीर सिंह ने सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो के वृद्ध आश्रम रोंगला पटियाला देहाती इलाके में पड़ता है और आश्रम द्वारा बुजुर्गों की परवरिश के अलावा पटियाला में सेहत विभाग से मिलकर कोरोना बचाव के टीके घर-घर जाकर और कैंप लगाकर लगवाए जा रहे हैं। डा. बलबीर सिंह ने बताया के हेल्पेज इंडिया बढि़या कार्य समाज के लिए कर रही है और जल्द ही वो खुद भी आंखों का एक बड़ा कैंप हेल्पेज इंडिया के साथ मिलकर समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए लगाएंगे। सरीन ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट भी विधायक को भेंट की।