'चुनावी वादों को अबतक पूरा नहीं कर पाई 'आप' की सरकार',पटियाला में बोले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। 2014 से पहले राजनीतिक दल केवल सत्ता हासिल करने की राजनीति करते ...और पढ़ें

पटियाला, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत पटियाला में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष जयइंद्र कौर और उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह मौजूद रहे।
'आप' की सरकार ने पूरे नहीं किए वायदे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है। 2014 से पहले राजनीतिक दल केवल सत्ता हासिल करने की राजनीति करते थे। पीएम मोदी ने वोट के आधार पर काम नहीं किया बल्कि समाज की प्रगति के लिए काम किया है। उन्होंने कहा पीएम ने जो योजना बनाई वो देश के कल्याणा के लिए बनाई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो भी चुनावी वायदे किए थे, अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं।
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में सरकारें बदल रही हैं, लेकिन पंजाब नहीं बदल रहा। जो पंजाब शूरवीरता, खिलाड़ियों के लिए जाना जाता था वह अब नशे के लिए जाना जाता है, उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को वीर बाल दिवस के जरिए विश्व सत्र तक परिचित करवाया।
खबर अपडेट की जा रही है...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।