हरियाणा के धर्म स्थल पर छिपे हो सकते हैं विधायक हरमीत पठानमाजरा, पंजाब पुलिस ने जताई आशंका
सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर दुष्कर्म का आरोप है जिसके बाद पंजाब पुलिस को आशंका है कि वह हरियाणा के किसी धार्मिक स्थल में छिपे हो सकते हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। विधायक की अग्रिम जमानत पर सोमवार को अदालत में सुनवाई होगी।

जागरण संवाददाता, पटियाला। दुष्कर्म के मामले में नामजद सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा हरियाणा के किसी धार्मिक स्थल में छिपे हो सकते हैं। यह आशंका पंजाब पुलिस ने जाहिर की है। इसके मद्देनजर पुलिस की एक टीम निगरानी रखे हुए हैं।
उधर, पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है, जिनके पास भी रविवार को कोई सुराग नहीं लगा था। इस बीच विधायक की अग्रिम जमानत पर सोमवार को अदालत में सुबह दस बजे सुनवाई होगी। विधायक के वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू ने कहा कि विधायक की जमानत याचिका पर अदालत के फैसले के बाद वह कुछ कह पाएंगे।
ऐसे केसों में जिला अदालत से जमानत मिल भी जाती है और कई बार हाई कोर्ट से जमानत मिलती है। वहीं इस मामले में विधायक को पनाह देने व भगाने में मदद करने के आरोप में पटियाला पुलिस ने हरियाणा के करनाल के गांव डबरी के दस लोगों के अलावा एक पटियाला के भुन्नरहेड़ी के रहने वाले को पुलिस रिमांड पर लिया था। इन 11 लोगों को भी पुलिस रिमांड खत्म होने पर सोमवार बाद दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि सिविल लाइन थाना की पुलिस ने विधायक पठानमाजरा को भगाने की साजिश में शामिल होने, पनाह देने और आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिविल लाइन में करीब 35-40 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
अभी तक पुलिस ने मोहित, गुरमीत, लवजिंदर, गौरव, अमृत और साजन समेत 11 लोग पकड़े हैं। इसके अलावा करनाल सदर थाना में भी पटियाला पुलिस ने केस दर्ज करवाया है। वहीं पटियाला पुलिस द्वारा काबू करने के बाद बलजिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति को करनाल सदर पुलिस के हवाले किया था, जिसे हरियाणा पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।