गेस्ट फैकल्टी अध्यापक करेंगे क्लासों का बहिष्कार
पंजाबी यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने वीसी दफ्तर के आगे शनिवार को भी धरना जारी रखा।

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों ने वीसी दफ्तर के आगे शनिवार को भी धरना जारी रखा। इस दौरान अध्यापकों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। धरने पर बैठे अध्यापकों ने आरोप लगाया कि अध्यापकों को यहां धरने पर बैठे हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, बावजूद इसके यूनिवर्सिटी प्रशासन अध्यापकों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन का अध्यापकों के विरोध रवैया को लेकर अध्यापकों में काफी रोष पाया जा रहा है। शनिवार को अध्यापकों ने पीयू कैंपस में रोष मार्च निकालकर रोष जताया। इस दौरान अध्यापक अमनदीप सिंह ने कहा कि अगले हफ्ते से गेस्ट फैकल्टी अध्यापक यूनियन द्वारा अपने संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। अध्यापकों द्वारा क्लासों का बायकाट करके अपना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अध्यापकों की मांग को पूरा करने के लिए उचित कदम न उठाया तो अध्यापकों द्वारा यूनिवर्सिटी के सभी गेट बंद कर रोष जताया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।