Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाखिले में वृद्धि वाले सरकारी स्कूल मुखी सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 08:57 PM (IST)

    जिले के सरकारी स्कूलों में बचों की संख्या 25 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने वाले 23 स्कूलों के मुखियों का स्कूल शिक्षा विभाग ने सम्मान किया।

    Hero Image
    दाखिले में वृद्धि वाले सरकारी स्कूल मुखी सम्मानित

    जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या 25 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने वाले 23 स्कूलों के मुखियों का स्कूल शिक्षा विभाग ने सम्मान किया। जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) हरिदर कौर के नेतृत्व में सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइंस में हुए समागम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फीलखाना, सिविल लाइनज पटियाला, एनटीसी राजपुरा, रौशन पुरा, चुनागरा, मल्टीपर्पज (पासी रोड), शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग सेकेंडरी स्कूल समाना (कन्या) और कालका रोड राजपुरा के प्रिसिपल, सरकारी हाई स्कूल गांधी नगर, फैक्ट्री एरिया पटियाला, गुरदित्तपुरा, असरपुर, माडल स्कूल नाभा और राजपुरा टाऊन के मुख्य अध्यापक, सरकारी मिडिल स्कूल खांग, भेडपुरा, अहरू कल, चमारू, खानपुर बड़िग, रोहटी खास, कक्केपुर, सवाए सिंह वाला और बढोली गुज्जरा के स्कूल इंचार्ज को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) हरिदर कौर ने बताया कि जिले के 375 सेकेंडरी विग के स्कूलों में चालू सेशन दौरान तकरीबन 13 प्रतिशत दाखिला बढ़ा है। जिले के सरकारी स्कूलों में पिछले वर्ष 102017 बच्चे दाखिल थे और इस बार यह संख्या 115083 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 8046 विद्यार्थी निजी स्कूलों को छोड़कर दाखिल हुए हैं। जिन स्कूलों में स्टूडेंट्स की बढ़ोतरी ज्यादा हुई है उनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फीलखाना में 1367 (53 प्रतिशत) बच्चे मौजूदा सेशन दौरान बढ़े हैं। सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइनज में इस बार 1225 बच्चे (30 प्रतिशत) बढ़ोतरी हुई है। सरकारी को-एड मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पासी रोड में 1105 बच्चे (39 प्रतिशत) दाखिला बढ़ा है। इस मौके उप जिला शिक्षा अफसर सुखविदर खोसला और अलग-अलग स्कूलों के प्रिसिपल, मुख्य अध्यापक और इंचार्ज उपस्थित थे।