गांव में विभिन्न स्थानों पर कूड़ादान रखवाए
गांव गाजीसलार के शहीद उधम सिंह यूथ क्लब के सदस्यों ने गांव में विभिन्न स्थानों पर कूृड़ेदान रखवाए।

जेएनएन, समाना (पटियाला) : गांव गाजीसलार के शहीद उधम सिंह यूथ क्लब के सदस्यों ने गांव में विभिन्न स्थानों पर कूृड़ेदान रखवाए। इस मौके पर गांव के सरपंच कर्मजीत सिंह नरसोत ने क्लब के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा क्लब के युवा अपनी शिक्षा के साथ गांव में समाज भलाई के कार्य भी कर रहे हैं। उन्होने गांव के लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों में पड़े प्लास्टिक के लिफाफों, डिस्पोजल गिलासों, खाली बोतलें व अन्य सामान खुले में फेंकने के बजाय इन कूड़ादान में फें कें ताकि गांव में साफ सफाई रखी जा सके। इस अवसर पर मेजर सिंह, सोमराज, रशमप्रीत सिंह, रवि कुमार, सागर, संजू कुमार, गगी राम और अन्य सदस्य हाजिर थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।