Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भजन मंडलियों ने किया गणेश भगवान का गुणगान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 06:08 PM (IST)

    समाना (पटियाला): शहर में विभिन्न स्थानों पर मनाए जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान शिवाजी मार्के

    भजन मंडलियों ने किया गणेश भगवान का गुणगान

    समाना (पटियाला): शहर में विभिन्न स्थानों पर मनाए जा रहे गणेश महोत्सव के दौरान शिवाजी मार्केट में श्री अष्टविनायक गणेश मंडल की तरफ से पांचवें दिन श्री गणेश जी की स्तुति की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रितपाल ¨सह कोछर, हीरा जैन, सुरेश गोगिया, सुदीप लूंबा और सुनील बब्बर ने विशेष तौर पर गणेश पूजन किया। महोत्सव में हीरा स्वामी चंडीगढ़ वालों ने अपनी भजन मंडली सहित पहुंच कर गणेश गुणमान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोगर बाजार में श्री सिद्धी विनायक गणेश मंडल की तरफ से भी पांचवें दिन गणेश पूजन किया गया। इस मौके पर गुनी वडै़च मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। गुनी वड़ैच ने दीप जला कर गणेश महोत्सव की शुरूआत की। इस मौके पर श्रीकृष्ण भक्ति रस से भरपूर भजन गायिका अलका गोयल ने दिल्ली से विशेष तौर पर पहुंच कर गणेश जी का गुणगान किया। उन्होंने अपने भजनों से पंडाल में बैठे लोगों को घंटों बांधे रखा। मंडल कमेटी द्वारा अलका गोयल का सम्मान किया गया।

    डाकघर रोड पर श्री छत्रपति शिवाजी गणेश मंडल द्वारा मनाए जा रहे गणेश महोत्सव में समाना के विधायक काका रा¨जदर ¨सह मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस मौके पर भवानीगढ़ से लविश शर्मा अपनी भजन मंडली सहित पहुंचे और उन्होंने गणेश जी का गुणगान किया। विधायक काका रा¨जदर ¨सह ने श्री छत्रपति गणेश मंडल के सदस्यों को बधाई देते कहा कि उन्हें इस बात का पता चला है कि शहर में सबसे पहले इसी मंडल ने गणेश महोत्सव की शुरूआत की थी। पिछले 16 वर्षो से लगातार यह गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल की तरफ से काका रा¨जदर ¨सह का सम्मान किया गया।