Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    न्यू सिटी क्लब एमएलए रोड पर गणेश उत्सव की धूम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 06:54 PM (IST)

    एमएलए रोड राजपुरा टाउन में न्यू सिटी क्लब की ओर से करवाए जा रहे श्री गणेश उत्सव के नौवें दिन में रात की आरती की गई।

    Hero Image
    न्यू सिटी क्लब एमएलए रोड पर गणेश उत्सव की धूम

    संस, राजपुरा (पटियाला) : एमएलए रोड राजपुरा टाउन में न्यू सिटी क्लब की ओर से करवाए जा रहे श्री गणेश उत्सव के नौवें दिन में रात की आरती की गई। इसमें वरिष्ठ समाजसेवी जिला यूथ कांग्रेस प्रधान निर्भय सिंह मिल्टी कंबोज व कांग्रेस नेता सुशील अरोड़ा, तरुण कटारिया, महेश पहुजा सहित अन्य सदस्यों ने पहुंच कर पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस मौके पर न्यू सिटी क्लब के प्रधान प्रिस मदान ने कहा कि सुबह और शाम भगवान की आरती करवाई जा रही है। नौवें दिन की आरती में वरिष्ठ समाजसेवी मिल्टी कंबोज सहित अन्य सदस्यों ने पहुंचकर गणेश जी के विशाल उत्सव पर आरती में भाग लिया है। इस मौके पूर्व पार्षद विपिन कुमार, समाज सेवी पवन मदान, ज्वाला क्लब के प्रधान गिरिश वधवा, कमल वर्मा, राकेश दूरेजा, मनमोहन सचदेवा, राज कुमार, सचिन तनेजा, हरीश कुमार, अंकित चौधरी, वरूण मुंडेजा, अशोक कुमार सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें