Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पटियाला में आठ किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

    By Prem VermaEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 10:20 AM (IST)

    शहर के राजपुरा रोड पर बहादुरगढ़ स्थित टोल प्लाजा पुलिस ने नाका देख भागने की कोशिश कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे आठ किलो अफीम बरामद की है। आरोपितों की पहचान मनदीप सिंह मन्ना निवासी सनौर मनजीत सिंह निवासी सनौर राजू निवासी रत्न नगर पटियाला व वरिंदर सिंह निवासी सनौर के रूप में हुई है।

    Hero Image
    पटियाला में आठ किलो अफीम के साथ पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पटियाला। 4 Smugglers Arrested With 8 Kilo Opium: राजपुरा रोड पर बहादुरगढ़ स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस नाका देख भागने की कोशिश करने रहे चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे आठ किलो अफीम बरामद की है। आरोपितों की पहचान मनदीप सिंह मन्ना निवासी सनौर, मनजीत सिंह निवासी सनौर, राजू निवासी रत्न नगर पटियाला व वरिंदर सिंह निवासी सनौर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में ये कहा

    इस मामले पर एसएसपी वरुण शर्मा ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि थाना सदर इंचार्ज हरमिंदर सिंह की सुपरविजन में चौकी बहादुरगढ़ के इंचार्ज लवदीप सिंह व उनकी टीम ने टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान रेनोल्ट ट्राइबर कार ने पुलिस को देख यू-टर्न ले लिया तो पुलिस ने तुरंत पीछा करना शुरू कर दिया।

    कार से बरामद हुई आठ किलो अफीम

    पीछा करने के दौरान उनकी कार कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गई तो पुलिस पार्टी ने कार में सवार चारों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार की अगली सीट के पास रखे बैग से आठ किलो अफीम बरामद हुई। इसके बाद आरोपितों पर केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

    ये भी पढे़ं- संगरूर में बड़ा सड़क हादसा, कार व तेल टैंकर की जोरदार भिड़ंत, बच्चे समेत 6 की मौत