Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला परिषद दफतर में स्थापित होगा नया फायर स्टेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Sep 2021 05:51 PM (IST)

    शहर के घनी जनसंख्या वाले क्षेत्रों त्रिपड़ी सरहिद रोड फोकल प्वाइंट बाहरी कालोनियों में संभावित आग लगने की किसी अप्रिय घटना पर काबू पाने के लिए अब सरहिद रोड पर स्थित जिला परिषद दफ्तर में भी फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

    Hero Image
    जिला परिषद दफतर में स्थापित होगा नया फायर स्टेशन

    जागरण संवाददाता, पटियाला : शहर के घनी जनसंख्या वाले क्षेत्रों त्रिपड़ी, सरहिद रोड, फोकल प्वाइंट, बाहरी कालोनियों में संभावित आग लगने की किसी अप्रिय घटना पर काबू पाने के लिए अब सरहिद रोड पर स्थित जिला परिषद दफ्तर में भी फायर ब्रिगेड स्टेशन स्थापित किया जाएगा। यह फैसला जिला परिषद पटियाला की मीटिग में स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिदरा ने किया। मंत्री जिला परिषद के चेयरपर्सन राज कौर गिल की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद सदस्यों की मीटिग में भाग ले रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर मंत्री ने जिला परिषद सदस्यों को कहा कि वह लोगों के चुने नुमाइंदे हैं, इसलिए वह कैप्टन सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को लोगों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।

    चेयरपर्सन राज कौर गिल ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के जिला परिषद को प्राप्त हुए फंड में से नौ करोड़ 31 लाख रुपये जिला के गांवों को विकास कार्य करवाने के लिए जारी कर दिए गए हैं। वित्त आयोग के 70 प्रतिशत फंड आबादी के हिसाब के साथ जारी किए जाते हैं और कुल फंड में से 50 प्रतिशत हिस्सा पीने वाले पानी और तरल और ठोस कूड़े के प्रबंधन पर खर्च करना लाजिमी है। इसके अलावा बाकी फंड श्मशानघाट, स्कूलों, आंगनबाड़ियों, डिसपेंसरियों, जिम, गलियों, नालियों आदि पर फंड खर्च किए जाते हैं। एडीसी (डी) प्रीति यादव ने बताया कि पटियाला जिले के गांवों की पंचायतों को विकास के लिए 65 करोड़ रुपये, ब्लाक समितियों को 18 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अलावा स्मार्ट विलेज स्कीम और पंजाब निर्माण प्रोग्राम के अंतर्गत गांवों में विकास कार्य चल रहे हैं।