Farmers Protest: दिल्ली आएंगे किसान या शंभू बॉर्डर पर ही बैठेंगे? आज सुप्रीम कोर्ट कर सकता है फैसला
किसान आंदोलन 2.0 के तहत दिल्ली कूच करने की तैयारी में लगे किसान संगठन शंभू बॉर्डर खोलने वाले याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। बॉर्डर खोलने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज दोपहर में अपना फैसला सुना सकता है। बता दें कि किसान संगठन पहले ही कह चुके हैं कि अगर बॉर्डर खुलता है तो वो ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ दिल्ली कूच करेंगे।
जागरण संवाददाता, पटियाला। किसान आंदोलन 2.0 के तहत दिल्ली कूच करने की कोशिश में जुटे किसान संगठनों की नजरें सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर लगी हैं जिसके तहत शंभू बॉर्डर खोले जाने की याचिका पर फैसला आना है।
सुप्रीम कोर्ट का इस बारे में फैसला आज बुधवार दोपहर तक आने की संभावना है। इससे पहले इस बारे में सुनवाई बीते सोमवार (22 जुलाई) को थी लेकिन उसे आज के लिए रख लिया गया था।
'बॉर्डर खुला तो करेंगे दिल्ली कूच'
शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान संगठनों के सदस्य पहले ही कह चुके हैं कि अगर बॉर्डर खुल जाता है तो वह दिल्ली कूच करेंगे और ट्रैक्टर ट्रालियों में वह दिल्ली जाएंगे। किसान कह चुके हैं कि वह अपने साथ छह माह तक का राशन लेकर जाएंगे।
बता दें कि शंभू बॉर्डर पांच माह से ज्यादा समय से बंद है। इस बॉर्डर को खोले जाने के लिए दायर एक याचिक पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बीती 10 जुलाई को निर्देश देते हुए यह बार्डर खोले जाने के लिए हरियाणा सरकार को बीती 17 जुलाई तक का समय दिया था। इसी दरम्यान हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के इस निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिस पर आज सुनवाई होनी है।
यह भी पढ़ें: '15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली, क्रिमिनल लॉ की जलाई जाएगी कॉपी', किसान संगठनों का दिल्ली कूच का एलान