Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest 2024: किसान शुभकरण के सिर में मिले मेटल के टुकड़े, हरियाणा पुलिस को सौंपी गई पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 09:56 PM (IST)

    Farmers Protest 2024 खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आई है। हरियाणा पुलिस को उसकी रिपोर्ट सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रबर की गोली के पिछले हिस्से में भी मेटल लगा होता है जो फायर होने पर पीछे रह जाता है और रबर की गोली टारगेट पर लगती है। मेटल की जांच के लिए माहिरों की राय ली जा रही है।

    Hero Image
    किसान शुभकरण के सिर में मिले मेटल के टुकड़े (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। Farmers Protest 2024: खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 21 साल के शुभकरन सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस ने हरियाणा को सौंपते हुए एक कॉपी अपने पास रख ली है ताकि जांच आगे बढ़ा सकें। जानकारी के अनुसार शुभकरन सिंह के सिर पर मेटल के कुछ छर्रे मिले हैं, जिसकी वजह से सिर में आई चोट के कारण उसकी मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल अधिकारिक तौर पर किसी ने भी कुछ कहने से इंकार किया है लेकिन बताते हैं कि मेटल किस हथियार में इस्तेमाल होता है। यह क्लियर होने के बाद अगली कार्यवाही करेंगे और मेटल की जांच के लिए माहिरों की राय ली जा रही है।

    किसके द्वारा चलाई गोली से हुई मौत, माहिर बताएंगे

    सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि शुभकरन सिंह की मौत गन शाट से हुई है, जिसके जख्म उसके सिर पर थे। उधर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल करते ही मेटल को जांच के लिए माहिरों के पास भेजा है ताकि शीघ्र अति शीघ्र स्वष्ट हो सके कि मेटल किस हथियार के इस्तेमाल पर शुभकरन के सिर पर लगा था।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन पर लगा ब्रेक, अब तीन मार्च के बाद होगी दिल्‍ली कूच की घोषणा; SKM बनाएगी अगली रणनीति

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रबर की गोली के पिछले हिस्से में भी मेटल लगा होता है जो फायर होने पर पीछे रह जाता है और रबर की गोली टारगेट पर लगती है। सैंकड़ों केसों में कुछ केस ऐसे भी होते हैं कि मेटल अलग नहीं हो पाता है। संभावना है कि शुभकरन के मामले में ऐसा हुआ होगा, जिस वजह से सिर पर मेटल लगने के कारण उसकी सिर व बैकबोन वाली हड्डी को नुक्सान पहुंचने पर उसकी मौत हुई है।

    स्कैनिंग रिपोर्ट की कापी मिलने का इंतजार

    शुभकरन के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कापी बेशक पुलिस को मिल चुकी है लेकिन अभी पुलिस अधिकारी उसके सिर की स्कैनिंग रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। पांच डाक्टरों के बोर्ड द्वारा करवाए पोस्टमार्टम के अब स्कैनिंग की रिपोर्ट सीनियर डॉक्टर की देखरेख में रिपोर्ट तैयार हो रही है, जिसके मिलने के बाद पुलिस कार्यवाही आगे बढ़ पाएगी।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान संगठन दिल्ली कूच के लिए लेंगे गाय का सहारा, बोले- 'क्या अब भी गोलियां चलाएगी गो प्रेमी BJP सरकार'

    comedy show banner
    comedy show banner