पटियाला जेल में हुए हमले में घायल पूर्व इंस्पेक्टर की मौत, सुधीर सूरी हत्याकांड में शामिल कैदी ने किया था अटैक
पटियाला की केंद्रीय जेल में हुए हमले में घायल पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। सुधीर सूरी हत्याकांड के आरोपी संदीप सिंह सन्नी ने जेल में बंद पूर्व डीएसपी और दो इंस्पेक्टरों पर हमला किया था जिसमें सूबा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जागरण संवाददाता, पटियाला। केंद्रीय जेल में हुए हमले में घायल हुए पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की सरकारी राजिंदरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
बता दें कि नेता सुधीर सूरी हत्याकांड में केंद्रीय जेल में बंद संदीप सिंह सन्नी ने बीते दिनों सजा काट रहे एक पूर्व डीएसपी और दो पूर्व इंस्पेक्टरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।
हमले में गंभीर रूप से घायल सूबा सिंह को बुधवार दोपहर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विशाल चोपड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूबा सिंह की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य दो को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी।
वहीं, थाना त्रिपड़ी के प्रभारी इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह गिल ने कहा कि आरोपित के खिलाफ अब कत्ल की धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी। गौरतलब है कि बीती पांच अगस्त को पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह व अन्य को 1993 में तरनतारन के सात युवकों के फर्जी एनकाउंटर के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और वे सेंट्रल जेल पटियाला में बंद थे।
इस मामले संदीप सिंह के खिलाफ थाना त्रिपड़ी में मामला दर्ज किया गया था। वहीं हमले की उक्त घटना के बाद संदीप सिंह के परिवार के सदस्य और अन्य संगठन जेल प्रशासन पर संदीप सिंह से मिलने न देने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार से ही केंद्रीय जेल पटियाला के मुख्य द्वार के सामने धरना दे रहे थे जो बुधवार को सूबा सिंह की मौत का पता चलते ही खत्म कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।