स्मार्ट शहर की सूरत बिगाड़ रहा अतिक्रमण
राजपुरा (पटियाला) चंडीगढ़ की तर्ज पर बसाए गए स्मार्ट शहर राजपुरा की सूरत अवैध अतिक्रमण बिगाड़ रहा है। ...और पढ़ें

संस, राजपुरा (पटियाला) : चंडीगढ़ की तर्ज पर बसाए गए स्मार्ट शहर राजपुरा की सूरत अवैध अतिक्रमण बिगाड़ रहा है। इलाके की जनता को ज्यादा परेशानी जगह-जगह हो रहे अवैध कब्जों से होती है। नगर कौंसिल द्वारा हमेशा हाई कोर्ट का हवाला देकर शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की बात कहकर लाखों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन मामला जस का तस है। इतना ही नहीं बजारों में लाखों की लागत से बनवाए गए फुटपाथ पर भी दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है, जिससे पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मेन बजारों में दुकानदारों ने सड़क पर रखा सामान
शहर की जवाहर मार्केट, शास्त्री मार्केट, सुभाष मार्केट, कस्तुरबा रोड, पटियाला रोड पर कई दुकानदारों ने जहां फुटपाथों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। वहीं, नगर कौंसिल की जमीन पर रेहड़ी वालों को खड़ा कर उनसे मोटे पैसे वसूल किए जा रहे हैं, जिसके चलते उक्त रास्तों से वाहन तो चलाना दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं पटियाला रोड व मेन बाजारों में सड़क के दोनों तरफ रेहड़ी वालों ने बूथ मार्केट होने के बावजूद कब्जा जमा रखा है। दुकानदारों ने अपना सामान तो बाहर तक रखा हुआ है, वहीं रेहड़ी वालों से भी पैसे लेकर कौंसिल की जमीन पर रेहड़ी लगवाकर कौंसिल को चूना लगाने के साथ लोगों को परेशान किया जा रहा है।
रेहड़ी वालों से भी होता है यातायात प्रभावित
शहर में सैकड़ों की संख्या में बाहरी राज्य के लोग रेहड़ियों में सामान भरकर बजारों में घूमते रहने से भी यातायात प्रभावित होता है। समाजसेवी ओमप्रकाश व राकेश लवली का कहना है कि कुछ फ्रूट वाले प्रवासियों को लालच देकर रेहड़िया लगवा देते हैं और वह गली मोहल्लों के साथ बाजारों में भी जहां मर्जी खड़े हो जाते हैं, जो हादसों का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाकर नगर कौंसिल हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करे, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके।
चालान काट मौके पर वसूला जाएगा जुर्माना : नरेंद्र शास्त्री
नगर कौंसिल के प्रधान नरेंद्र शास्त्री का कहना है कि समय-समय पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और फुटपाथ भी खाली करवाए जाते हैं। वह फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही नजायज कब्जे करने वालों के चालान काट कर मौके पर ही दो हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ ही अगर कोई नगर कौंसिल की जमीन पर खड़े रेहड़ी वालों से दुकानदार पैसे ले रहे हैं तो उनपर कार्रवाई कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।