प्रिंसिपल पर फंड व रिकार्ड में गड़बड़ी के आरोप, डीईओ ने स्कूल में की चेकिंग
नाभा गेट स्थित महिदरा कन्या महा विद्यालय सरकारी स्कूल के प्रिसिपल के खिलाफ फंड और रिकार्ड में गड़बड़ी करने की शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग की टीम ने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटियाला : नाभा गेट स्थित महिदरा कन्या महा विद्यालय सरकारी स्कूल के प्रिसिपल के खिलाफ फंड और रिकार्ड में गड़बड़ी करने की शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को स्कूल के रिकार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग की टीम ने जहां विद्यार्थियों को मिलने वाले मिड-डे-मील की जांच की, वहीं टीम ने शिकायत का जवाब देने की हिदायत भी की। उधर, प्रिसिपल ने लगाए गए सभी आरोपों को नकारा है।
जानकारी अनुसार नाभा गेट स्थित महिदरा कन्या महा विद्यालय स्कूल की प्रिसिपल के खिलाफ शिक्षा विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस संबंधी बीते दिनों स्कूल के ही तीन अध्यापकों ने प्रिसिपल की शिकायत जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी को की गई थी। अध्यापकों ने प्रिसिपल पर फंड और रिकार्ड में अनियमितता बरते जाने के आरोप लगाए थे। अध्यापकों द्वारा लगाए आरोपों में प्रिसिपल द्वारा मिड-डे मील के समान और किताबों के रिकार्ड में घपले के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंधी कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी ने तीन सदस्य टीम का गठन किया था। टीम ने शुक्रवार नौ बजे अचानक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। चेकिग के दौरान प्रिसिपल भी वहीं मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी में मिड-डे-मिल, किताबें और क्लास में बैठे विद्यार्थियों बारे भी जानकारी हासिल की गई। जिसके बाद प्रिसिपल से भी इस मामले संबंधी जवाब मांगा गया। अध्यापकों द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल बेबुनियाद हैं। स्कूल के कुछ अध्यापकों के विचार मेरे से नहीं मिलते, इसी कारण उन्होंने ये शिकायत की है। मैं विभाग की तरह से की जा रही जांच के लिए तैयार हूं। मैंने रिकार्ड की भी जांच करवा दी है। मैं जल्द ही विभाग को अपना जवाब भेज दूंगा।
जिंदरजीत सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल शिकायत के बाद विभाग ने तीन सदस्यीय टीम बनाई थी। टीम ने आज स्कूल की चेकिग की और रिकार्ड की जांच भी की गई है। साथ ही प्रिसिपल को शिकायत का जल्द जवाब देने को कहा गया है। उसके बाद विभाग की तरफ से अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हरिंदर कौर, डीईओ, सेकेंडरी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।