Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यापकों के नवाचार से आसान होगी पढ़ाई

    सरकारी स्कूलों में शिक्षा को नवाचार से आसान और रोचक बनाने के मकसद से शिक्षा विभाग एक सितंबर से टीचर फेस्ट का आयोजन करने जा रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:56 AM (IST)
    Hero Image
    अध्यापकों के नवाचार से आसान होगी पढ़ाई

    गौरव सूद, पटियाला

    सरकारी स्कूलों में शिक्षा को नवाचार से आसान और रोचक बनाने के मकसद से शिक्षा विभाग एक सितंबर से टीचर फेस्ट का आयोजन करने जा रहा है। इस फेस्ट में अध्यापक अपनी तरफ से तैयार नवाचार जैसे पढ़ाने के तरीके, एप्स, गेम्स, इनोवेटिव चा‌र्ट्स, वन एक्ट प्ले, हैंडराइटिग कंपीटिशन, आईटी टूल्ज और फ्लैश का‌र्ड्स आदि के जरिए पढ़ाई को रोचक तरीके से करवाने संबंधी अपने माडल्स पेश करेंगे। जिसके बाद बेहतर शिक्षा माडल्स की पहचान करके इसे राज्य स्तर पर लागू करके शिक्षा को आसान और रोचक बनाया जाएगा। इस फेस्ट में अध्यापक व्यक्तिगत या ग्रुप एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं। यह फेस्ट तीन स्तर ब्लाक, डिस्ट्रिक्ट और जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा और इस फेस्ट में स्थान हासिल करने वाले अध्यापकों को ई-सर्टिफिकेट, सम्मान पत्र और नकद इनाम से सम्मानित भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर एससीईआरटी की तरफ से इस फेस्ट को आयोजित करने के लिए जारी निर्देश अनुसार कहा गया है कि शिक्षा विभाग में काम कर रहे विभिन्न विषय अध्यापकों को समय-समय पर अपने विषय की टीचिग लर्निंग प्रोसेस को आसान और विद्यार्थियों की पकड़ में लाने के लिए बहुत तरह के अपने स्तर पर टीचिग लर्निंग मैटीरियल तैयार किए जाते हैं। जो विषय अध्यापक की अपनी इनोवेशन होती है, लेकिन यह इनोवेशन स्कूल स्तर तक ही रह जाती है। इसलिए अध्यापकों की इनोवेशन को दूसरे विषय अध्यापकों के साथ साझा करने का मौका देने के लिए और इन नवाचार को विद्यार्थियों के लिए किस तरह फायदेमंद है के बारे में दूसरे विषय अध्यापकों को जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से टीचर्स फेस्ट करवाया जा रहा है। इस फेस्ट के लिए डीएम और बीएम के जरिए अध्यापकों से आनलाइन एंट्री ली जाएंगी। इसके बाद ब्लाक स्तर पर निश्चित स्थान पर तैयार की गई पढ़ाने के तरीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसके बाद जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी इसके लिए ज्यूरी निश्चित करेगी। इसके बाद बेहतर माडल्स को जिला स्तर के लिए चुना जाएगा और उसमें से राज्य स्तर के लिए चुना जाएगा। एक सितंबर से शुरू होगा फेस्ट

    इस फेस्ट की शुरुआत ब्लाक स्तर के कंपीटिशन के साथ एक सितंबर को जाएगी। जिसके बाद तीन से चार अक्टूबर को जिला स्तर और 18 से 20 अक्टूबर तक राज्य स्तर की प्रतियोगिता होगी। हालांकि इस फेस्ट को इसी महीने कभी पूरा किया जा सकता था, लेकिन विद्यार्थियों के सितंबर टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इसे अक्टूबर में पूरा किया जाएगा ताकि इस फेस्ट के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। विभाग के इस फैसले से जहां शिक्षा को आसान और रोचक बनाने के नए आइडियाज मिलेंगे। वहीं, अध्यापकों में नवाचार के प्रति रूचि पैदा होगी। ज्यादा से ज्यादा अध्यापक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें।

    हरिंदर कौर, जिला शिक्षा अधिकारी