Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: कांग्रेस ने निगम चुनाव के लिए हर वार्ड से तैयार की दावेदारों की लिस्ट, टिकट पर जल्द होगा फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    Punjab वार्डबंदी फाइनल न होने के कारण अभी तक पटियाला नगर निगम चुनाव की तारीख तय नहीं हो पाई है। हालांकि पटियाला शहरी कांग्रेस ने इस चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड से पार्टी टिकट के इच्छुक दावेदारों की सूची तैयार कर ली गई है। टिकट के लिए उम्मीदवार का फैसला करते समय संबंधित हलका इंचार्ज की सहमति भी ली जाएगी।

    Hero Image
    Punjab: कांग्रेस ने निगम चुनाव के लिए हर वार्ड से तैयार की दावेदारों की लिस्ट

    पटियाला, जागरण संवाददाता। वार्डबंदी फाइनल न होने के कारण अभी तक पटियाला नगर निगम चुनाव की तारीख तय नहीं हो पाई है। हालांकि, पटियाला शहरी कांग्रेस ने इस चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड से पार्टी टिकट के इच्छुक दावेदारों की सूची तैयार कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरेक वार्ड के लिए तीन से चार दावेदारों के नाम सूची में शामिल हैं, जिनमें से किसी एक के नाम पर पार्टी की टिकट की मोहर लगेगी। टिकट के लिए उम्मीदवार का फैसला करते समय संबंधित हलका इंचार्ज की सहमति भी ली जाएगी। इस मामले पर पटियाला शहरी कांग्रेस कमेटी के प्रधान नरेश दुग्गल ने पंजाब कांग्रेस परधान राजा वड़िंग से मुलाकात भी की है।

    पटियाला नगर निगम में कुल 60 वार्ड

    यहां बता दें कि पटियाला नगर निगम में कुल साठ वार्ड हैं और यह वार्ड तीन विभिन्न विधानसभा हलकों में बंटे हैं। इनमें से 32 वार्ड जहां पटियाला शहरी हलके के अंतर्गत हैं, वहीं 26 वार्ड पटियाला-2 हलके में हैं। बाकी दो वार्ड सनौर सीट के अंतर्गत हैं।

    पिछले निगम चुनाव में इन साठ में से 59 वार्डों पर कांग्रेस काबिज रही थी। बहरहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में जाने के बाद पटियाला कांग्रेस भी टूटी और तब उसके 25 पार्षद कैप्टन के साथ भाजपा में शामिल हो गए। अब आगामी निगम चुनाव की तैयारियों में शहरी कांग्रेस जुटी है और सभी साठ वार्डों के लिए उम्मीदवार तय किए जाने हैं।

    पूर्व पार्षदों की टिकट लगभग पक्की

    दुग्गल शहरी कांग्रेस प्रधान नरेश दुग्गल ने कहा कि उनकी पार्टी में 34 पूर्व पार्षद तो हैं ही। पूर्व पार्षद होने के नाते इनकी टिकट लगभग पक्की है। बाकी बचे 26 वार्डों के लिए उम्मीदवार तय करने को प्रत्येक वार्ड से तीन से चार दावेदारों की सूची बनाई गई है।

    इनमें से किसी एक को उम्मीवार बनाया जाएगा। उम्मीदवार का नाम तय करते समय संबंधित हलका इंचार्ज, शहरी कांग्रेस प्रधान और पंजाब कांग्रेस प्रधान मौजूद रहेंगे। टिकट बंटवारे को लेकर गुटबाजी आ चुकी है सामने निगम चुनाव की टिकट को लेकर शहरी कांग्रेस में गुटबाजी भी सामने आ चुकी है।

    इस संबंध में पूर्व शहरी कांग्रेस प्रधान नरिंदरपाल लाली अपनी तरफ से ही टिकट के 25 इच्छुकों की एक लिस्ट पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशू को सौंप चुके हैं।

    नरिंदरपाल लाली जहां नवजोत सिद्धू समर्थित हैं वहीं मौजूदा प्रधान नरेश दुग्गल पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग समर्थित हैं। लाली की ओर से सौंपी गई 25 दावेदारों की सूची को दुग्गल अर्थहीन बताते हैं। उनका कहना है कि टिकट के दावेदारों की सूची सौंपने का अधिकार सिर्फ शहरी प्रधान के पास ही है। बाकी दूसरा कोई चाहे सूची तैयार करते रहे, उसके मायने नहीं हैं।