Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदूमाजरा ने विधानसभा में उठाए जनता के मुद्दे : जोला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2020 11:21 PM (IST)

    डकाला (पटियाला) हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा को विधानसभा की विशेष अधिकार समिति का मेंबर बनने पर हलका सनौर में खुशी की लहर है।

    चंदूमाजरा ने विधानसभा में उठाए जनता के मुद्दे : जोला

    जेएनएन, डकाला (पटियाला) :

    हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा को विधानसभा की विशेष अधिकार समिति का मेंबर बनने पर हलका सनौर में खुशी की लहर है। सुखचैन सिंह जोला प्रधान आइटी विग सनौर ने बताया कि हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा ने विधानसभा में जनता के मुद्दों को रखा है, जिसके तौर पर विधानसभा के स्पीकर ने चंदूमाजरा की अच्छी सोच को देखते हुए विधानसभा की विशेष अधिकार समिति का मेंबर नियुक्त किया है। सीनियर अकाली नेता रुपिदर रूपी कक्केपुर ने कहा कि चंदूमाजरा की सभ्य सोच के कारण सनौर का हरेक वर्ग चंदूमाजरा के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सीनियर अकाली नेता बलजिदर सिंह बिलासपुर, हरविदर सिंह डंडोआ, अमरजीत सिंह मरदांहेड़ी, शिदा कक्केपुर आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner