चंदूमाजरा ने विधानसभा में उठाए जनता के मुद्दे : जोला
डकाला (पटियाला) हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा को विधानसभा की विशेष अधिकार समिति का मेंबर बनने पर हलका सनौर में खुशी की लहर है।
जेएनएन, डकाला (पटियाला) :
हलका सनौर के विधायक हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा को विधानसभा की विशेष अधिकार समिति का मेंबर बनने पर हलका सनौर में खुशी की लहर है। सुखचैन सिंह जोला प्रधान आइटी विग सनौर ने बताया कि हरिदरपाल सिंह चंदूमाजरा ने विधानसभा में जनता के मुद्दों को रखा है, जिसके तौर पर विधानसभा के स्पीकर ने चंदूमाजरा की अच्छी सोच को देखते हुए विधानसभा की विशेष अधिकार समिति का मेंबर नियुक्त किया है। सीनियर अकाली नेता रुपिदर रूपी कक्केपुर ने कहा कि चंदूमाजरा की सभ्य सोच के कारण सनौर का हरेक वर्ग चंदूमाजरा के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सीनियर अकाली नेता बलजिदर सिंह बिलासपुर, हरविदर सिंह डंडोआ, अमरजीत सिंह मरदांहेड़ी, शिदा कक्केपुर आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।