Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन का हेरीटेज स्ट्रीट बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट लटका

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 07:24 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का हेरिटेज स्ट्रीट बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट पिछले कुछ महीनों से बंद पड़ा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैप्टन का हेरीटेज स्ट्रीट बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट लटका

    जागरण संवाददाता, पटियाला : पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का हेरिटेज स्ट्रीट बनाने का ड्रीम प्रोजेक्ट पिछले कुछ महीनों से बंद पड़ा है। शाही शहर पटियाला के समानिया गेट से लेकर किला मुबारक तक के रास्ते को विरासती रूप देने के लिए बनाई जाने वाला हेरिटेज स्ट्रीट प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है। लोगों द्वारा सड़क की क्वालिटी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए तो वहीं बाजार के दुकानदारों द्वारा इस प्रोजेक्ट के कार्य से उनके व्यापार को होने वाले नुक्सान की आशंका जताई गई है। इसके बाद पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी को मजबूरन इस प्रोजेक्ट के चल रहे काम को बंद करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरिटेज स्ट्रीट बनाने के लिए समानिया गेट से लेकर करीब चार सौ मीटर के दायरे में टाइलें लगाई गई हैं लेकिन इलाकावासियों ने टाइल की क्वालिटी को सही नहीं बताया। इलाके के लोगों का कहना है कि इस सड़क में लगी टाइलों पर लोग पैदल भी सही ढंग से नहीं चल सकते। यहां से गुजरने पर वाहनों के टायर भी काफी आवाज करते हैं। इलाकावासियों के विरोध के बाद पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी द्वारा टाइलें लगाने के कार्य को बंद कर दिया गया। फिलहाल इस रास्ते पर सिर्फ हेरिटेज लाइटें ही लगाई गई हैं। इसके अलावा सड़क पर सीसीटीवी कैमरे व एक ओपन एयर थियेटर भी बनाया जाना था। 42 करोड़ रुपये का है हेरिटेज स्ट्रीट प्रोजेक्ट

    42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली हेरिटेज स्ट्रीट प्रोजेक्ट में समानिया गेट से गुड़ मंडी, बर्तन बाजार, किला चौक, चूड़ियां वाला बाजार, सदर बाजार से होकर ए-टैंक तक के हिस्से को सात चरणों में पूरा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों की ओर जाने वाले ट्रैफिक को विभिन्न हिस्सों में डायवर्ट करने के साथ-साथ कुछ हिस्सों में ट्रैफिक को वन-वे भी किया जाना था। प्रोजेक्ट वर्ष 2021 में पूरा किया जाना था, पर बाद में इसका समय बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया गया। हेरिटेज स्ट्रीट का काम पूरा करने के लिए तय स्ट्रीट में आने वाली बिजली या टेलीफोन की तारों को अंडरग्राउंड किया जाना था। इसके अलावा इस हिस्सों में सीवरेज और पानी की सप्लाई लाइन को भी दुरुस्त किया जाना था। लोगों के विरोध के बाद प्रोजेक्ट का चल रहा काम बंद करना पड़ा

    पटियाला डेवलपमेंट अथारिटी के एक्सईएन नवीन कंबोज ने कहा कि हेरिटेज स्ट्रीट प्रोजेक्ट का चल रहा काम स्थानीय लोगों के विरोध के चलते बंद करना पड़ा। काम के दौरान सड़क को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था, जिसके चलते बाजार में स्थित दुकानदारों का काम प्रभावित होता था और आसपास के इलाकों के लोगों परेशान हो रहे थे। इसके चलते लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। अब इस प्रोजेक्ट पर दोबारा काम शुरू करने के लिए इलाके के लोगों से बातचीत करके सुझाव लिए जाएंगे कि इस प्रोजेक्ट पर काम कैसे शुरू किया जा सके। ताकि इलाकावासी व विभागीय अधिकारियों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।