Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्बन एस्टेट में गायब सेल्समैन की खून से सनी आल्टो कार मिली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 08:40 PM (IST)

    थाना अर्बन एस्टेट के तहत आते फेस दो के नजदीक खून से सनी एक आल्टो कार बरामद हुई।

    Hero Image
    अर्बन एस्टेट में गायब सेल्समैन की खून से सनी आल्टो कार मिली

    जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना अर्बन एस्टेट के तहत आते फेस दो के नजदीक खून से सनी एक आल्टो कार बरामद हुई। कार का मालिक मोहम्मद कासिम शनिवार रात से लापता था, जिसके गुमशुदगी संबंधी पुलिस को शिकायत दी हुई थी। चंडीगढ़ नंबर की आल्टो कार को पुलिस ने राहगीर की सूचना पर रविवार सुबह 11 बजे कब्जे में लेने के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया। मौके पर मौजूद डीएसपी मोहित अग्रवाल ने कहा कि मामला काफी पेचीदा है क्योंकि कार का मालिक गुमशुदा चल रहा था। कार से कोई लाश या जख्मी व्यक्ति नहीं मिला है और न ही किसी राहगीर ने इस कार से निकलते हुए किसी को देखा है। ऐसे में किडनैपिग का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता 32 वर्षीय मोहम्मद कासिम के भाई फिरोज खान ने बताया कि उसका भाई एक कार कंपनी में बतौर सेल्समैन काम करता था। उनके पिता बलदेव खान फूड एंड सिविल सप्लाई डिपार्टमेट से रिटायर हुए थे। कासिम के परिवार में एक बेटी व बेटा हैं और कासिम घर से शनिवार शाम को किसी दोस्त के पास जाने के लिए कार लेकर निकला था। इसके बाद नहीं लौटा और न ही फोन आन हुआ है। पुलिस को उसके गुम होने के संबंध में सूचना दे दी थी। रविवार सुबह किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि एक कार संदिग्ध हालात में खून से सनी अर्बन एस्टेट फेज दो से बाजवा कालोनी जाने वाली रोड पर स्थित त्रिकोणी मार्केट में खड़ी है। थाना इंचार्ज जीएस सिकंद व पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और डीएसपी मोहित अग्रवाल भी आए। मौके पर पाया कि कार के अंदर खून फैला हुआ था और दरवाजों पर भी खून लगा हुआ था। कत्ल या हमला जांच कर रही पुलिस

    मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जिस तरह से कार के दरवाजों पर खून से सने हाथों के निशान मिले हैं, ऐसा लग रहा कि वारदात कोई कत्ल या जानलेवा हमले की हो सकती है। फिलहाल लापता मोहम्मद कासिम की पत्नी सोनिया उर्फ रजिया बेगम की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं ताकि कासिम का सुराग लगा सके। इसके बाद ही पूरा मामला साफ होगा।