Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: 'राहुल गांधी जो चाहे कहें, समय बताएगा...', परनीत कौर ने कांग्रेस नेता के बयान पर किया पलटवार

    भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने नाभा में एक धार्मिक समारोह में शामिल हुईं। इस मौके वह आप और कांग्रेस पर खूब बरसीं। जब परनीत कौर से पूछा गया कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि भाजपा सिर्फ 180 सीटों पर सिमट जाएगी तो परनीत ने कहा कि राहुल गांधी जो चाहें कह सकते हैं लेकिन समय बताएगा कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी।

    By Prince Taneja Rajpura Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:18 AM (IST)
    Hero Image
    नाभा के एक धार्मिक समारोह में पहुंची परनीत कौर का स्वागत करते हुए राजेश बंसल बब्बू। फोटो- जागरण

    संवाद सूत्र, नाभा/पटियाला। भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने नाभा में एक धार्मिक समारोह में शामिल हुईं। इस मौके वह आप और कांग्रेस पर खूब बरसीं। जब परनीत कौर से पूछा गया कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि भाजपा सिर्फ 180 सीटों पर सिमट जाएगी, तो परनीत ने कहा कि राहुल गांधी जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन समय बताएगा कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि वो हमें करोड़ों का आफर दे रहे हैं इस पर परनीत कौर ने साफ किया कि उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। आप ने अपना मूल्य खुद ही मान लिया है और एक और शगूफा छोड़ दिया है। ये सब आम आदमी पार्टी की कमियों और उनके गिरते ग्राफ को छिपाने के लिए कहा जा रहा है।

    मल्लिकार्जुन खरगे को भी लिया आड़े हाथों

    कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान 'भाजपा और आरएसएस जहर की तरह दिख रहे हैं' के बारे परनीत ने कहा कि ये जहर की तरह दिखेंगे, लेकिन लोग बताएंगे कि हम उन्हें कैसे दिखते हैं। किसान आंदोलन पर परनीत कौर ने कहा कि हम किसानों से बात करेंगे, क्योंकि एक-एक वोट कीमती है। भाजपा और अकाली दल के बीच गठबंधन नहीं होने पर परनीत कौर ने कहा कि भाजपा को अब और ताकत से काम करना होगा।

    आप प्रत्याशी डा. बलवीर सिंह के बयान 'परनीत चार बार लोकसभा सदस्य बनीं, लेकिन उन्होंने पटियाला संसदीय क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया' पर परनीत कौर ने कहा कि राजिंदरा अस्पताल के लिए दिल्ली से मल्टी स्पेशलिस्ट मशीनें लेकर आईं, लेकिन उनसे डाक्टरों की भर्ती नहीं हुई, जबकि वह खुद पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री हैं।

    पहले उन्हें लोगों को सुविधाएं देनी चाहिए, फिर बात करें। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश बंसल बब्बू समेत गोशाला कमेटी के अध्यक्ष अमन गुप्ता उपस्थित रहे ।