Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के लिए भारतीय समानता पार्टी ने चुनावी बिगुल बजाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 06:37 PM (IST)

    नई बनी भारतीय समानता पार्टी को भारतीय चुनाव आयोग दिल्ली के पास मान्यता के भेज दिया गया है।

    Hero Image
    चुनाव के लिए भारतीय समानता पार्टी ने चुनावी बिगुल बजाया

    जागरण संवाददाता, पटियाला : नई बनी भारतीय समानता पार्टी को भारतीय चुनाव आयोग दिल्ली के पास मान्यता के भेज दिया गया है। पंजाब में चुनाव की तैयारी के लिए बैठक राष्ट्रीय प्रधान सोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सतीश कुमार बांसल पंजाब प्रधान एवं सुखदीप कौर ने बताया कि पंजाब के लोग सभी राजनीतिक पार्टियों की जनरल समाज एवं गरीब विरोधी नीतियों से दुखी हैं। यह पार्टी पूरे समाज के हित के साथ सभी गरीब लोगों के लिए जाति, धर्म को एक तरफ रखते कार्य करेगी अर्थात सभी के भले के लिए कार्य करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में पंजाब चुनावों के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। पटियाला ग्रामीण, सनौर, घनौर, पटियाला शहर, शुतरानण, नाभा, राजपुरा, संगरूर, सुनाम, कोटकपूरा, फरीदकोट बठिडा, गुरदासपुर की सीटों पर विचार किए गए। सोहन लाल शर्मा ने बताया कि पार्टी के दफ्तर का उद्घाटन शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे दुकान नंबर 79, फेज 3, नई अनाज मंडी, सरहिद रोड पटियाला में किया जाएगा। सौरव जैन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में बलविदर सिंह, आकेश पंजोला, सोहिदर कांसल, हरप्रीत कौर, तेजिदर सिंह, अमी चंद गर्ग पटियाला से, सतीश शर्मा पंजाब प्रधान भारतीय समानता मंच, सुरिदर पाल गर्ग बरेटा जिला मानसा से, राजकुमार शर्मा, जगमोहन ठाकुर संगरूर से, राम तीर्थ शर्मा मालेरकोटला से, डा बनवारी लाल, गीता राजपुरा से, शाम लाल सिगला, सतीश बांसल पंचकुला से, विजय सयाल भूतपूर्व एसडीएम फरीदकोट उपस्थित हुए।