Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बूंद तेल नाभि में डालकर बचें 200 तरह की बीमारियों से : डा. बंसल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 05:28 PM (IST)

    प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर में 21 जून से आयुर्वेदिक कैंप लगेगा।

    Hero Image
    दो बूंद तेल नाभि में डालकर बचें 200 तरह की बीमारियों से : डा. बंसल

    जागरण संवाददात, पटियाला : प्राचीन श्री भूतनाथ मंदिर में 21 जून से आयुर्वेदिक कैंप लगेगा। सुधार सभा प्राचीन मंदिर श्री भूतनाथ के प्रधान वरिदर खन्ना, वरुण गोयल, सुशील नैय्यर, अशोक जिदल, राकेश मित्तल, रमेश नानी, अजय शर्मा, मोनिका शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक कैंप अपने आप में विशेष किस्म का कैंप है। इसमें न कोई चेकअप है न ही कोई दवाई है। सिर्फ दो बूंद तेल नाभि में डालकर लोग कई बीमारियों को ठीक हो सकते हैं। ये दावा कैंप में इलाज करने वाले डाक्टर केआर बंसल ने किया। डा. केआर बंसल ने बताया कि लोगों को अपने इलाज के लिए मोटी डाक्टरी फीस, बड़े-बड़े टेस्ट की पर्चियां और महंगी दवाइयां लेनी पड़ती हैं। इसी सोच के साथ आयुर्वेद का अध्ययन किया और कई किस्म के तेल का मिश्रण करके नाभि तेल तैयार किया, लोग महंगी महंगी दवाई के खर्च से बच सकें। आज विदेश में भी आयुर्वेद का बोलबाला है, मगर हम लोग डाक्टरों के चक्कर में पड़कर आयुर्वेद से दूर होकर एलोपैथी की तरफ भागते हैं। आयुर्वेद में इतनी ताकत है कि वह घरेलू नुस्खा और जड़ी बूटियों से बड़े से बड़े रोग को ठीक कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि एक महीना तेल नाभि में डालने से और कुछ नियमों का पालन करके आप कई रोगों से मुक्त हो सकते हैं। कैंप मे मौजूद स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक सुशील नैय्यर ने बताया कि अच्छा आयोजन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें