पुलिस चौकी के नजदीक तलवारों से व्यक्ति पर हमला, टांग भी तोड़ी
दो नंबर डिवीजन पुलिस चौकी के नजदीक एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी एक टांग भी तोड़ दी।
जागरण संवाददाता, पटियाला : दो नंबर डिवीजन पुलिस चौकी के नजदीक एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी एक टांग भी तोड़ दी। जख्मी की पहचान रवि कुमार उम्र करीब 26 साल निवासी जगदीश कालोनी के रूप में हुई है। घटना वीरवार रात करीब 11 बजे की है, जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल कर शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना उस समय हुई, जब रवि अपने दोस्त सुखदेव सिंह के साथ स्कूटी पर सवार हो सब्जी मंडी के पास गुजर रहा था। आरोपितों के हमले की वजह से रवि के सिर व बाजू पर गहरे जख्म हुए हैं जबकि एक टांग टूट गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपित इंदर, मनी, कालड़ा, रितिक, सागर, गुरी व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दोस्त ने बयां किया आंखों देखा हाल
रवि के दोस्त सुखदेव सिंह ने बताया कि वह नानके परिवार गए अपने बच्चे को लेने के लिए रवि के साथ जा रहा था। रास्ते में आरोपितों को देख उन्होंने स्कूटी पीछे ही रोक ली तो आरोपितों ने डंडे, तलवारें, लोहे की राड से हमला कर दिया। रवि ने बचने के लिए भागकर नजदीक बनी ट्रांसपोर्ट की दुकान में घुसकर मदद मांगी तो यहां पर भी आरोपित पीछा करते हुए आए। इन लोगों ने रवि कुमार को घसीट कर बाहर निकाल करीब पांच मिनट ताबड़तोड़ हथियारों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस दौरान दुकान पर मौजूद लोगों ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश की। यह है पूरा मामला
रवि कुमार ने बताया कि वह लकड़ी का काम करता है। आठ महीने पहले उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने घर के बाहर बुलेट बाइक के पटाखे मारने से कुछ नौजवानों को रोका था, इस रंजिश में कुछ व्यक्ति वहां झगड़ा करने आए थे। हालांकि मौके पर समझौता हो गया था लेकिन आरोपितो के मन में रंजिश थी। इसी रंजिश में कुछ दिन पहले भी घेरकर मारपीट की थी, जिसकी पुलिस शिकायत कर दी थी। पुलिस शिकायत की रंजिश में यह लोग हर समय हमले की ताक में रहते थे और गली मोहल्ले में सरेआम ललकारे मारते हुए निकलते थे। यदि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की होती तो उन पर हमला नहीं होता। केस दर्ज कर लिया है
थाना कोतवाली के एएसआइ मुख्त्यार सिंह ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा में बढ़ोतरी हो सकती है, फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।