Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कॉलेज छात्रा ने मां से झगड़े के बाद नहर में लगाई छलांग

    पटियाला में एक कॉलेज छात्रा ने मां की डांट से नाराज़ होकर भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। शनिवार दोपहर हुई इस घटना में बरसट गांव के एक सिख युवक ने पगड़ी फेंककर और गोताखोरों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। महिंद्रा कॉलेज की छात्रा की हालत स्थिर है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    कॉलेज छात्रा ने नहर में लगाई छलांग

    जागरण संवाददाता, पटियाला। मां की मामूली डांट के बाद एक कॉलेज नाबालिग छात्रा ने पसियाणा स्थित भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। यह घटना शनिवार दोपहर की है।

    छात्रा को गांव बरसट के एक सिख युवक ने पगड़ी फेंककर गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार लड़की महिंद्रा कॉलेज की छात्रा है, जिसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त हादसे को लेकर भोले शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह एक लड़की मोटरसाइकिल पर भाखड़ा नहर की ओर आई और नहर में कूद गई। इस दौरान मौके पर शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

    मौके पर मौजूद बरसट के रहने वाले शांति सिंह ने बताया कि छात्रा का अपनी मां के साथ किसी मामूली बात पर झगड़ा हुआ था और वह बिना बताए मोटरसाइकिल लेकर चली गई थी और नहर में छलांग लगा दी।