Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब से एक और जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रहा था सेना की गुप्त जानकारी; आरोपी के पास से 4 मोबाइल बरामद

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    पटियाला में पुलिस ने गुरप्रीत सिंह नामक एक जासूस को गिरफ्तार किया है जिस पर भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गुरप्रीत हनीट्रैप में फंसकर जासूसी कर रहा था और उसके पास से चार मोबाइल बरामद हुए हैं। वह फेसबुक और अन्य एप्स के माध्यम से पाकिस्तान में जानकारी भेज रहा था।

    Hero Image
    भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने वाला जासूस पटियाला से गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पुलिस ने भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में एक जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपित 38 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पटियला के गांव फरीदपुर का निवासी है। एसएसपी वरुण शर्मा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुरप्रीत हनीट्रैप में फंसने के बाद डेढ़ वर्ष से जासूसी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित के पास से चार मोबाइल भी बरामद किए हैं, जिनका उपयोग वह पाकिस्तान में बैठे लोगों को भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां को भेजने के लिए कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि गुरप्रीत सिंह फेसबुक पर पंजाबी कुड़ी नाम से फेसबुक प्रोफाइल पर बात करता है, जिस पर लिव-इन कराची लिखा है।

    पंजाबी कुड़ी प्रोफाइल यूजर की सलाह पर गुरप्रीत सिंह ने दिसंबर 2024 में अपने नाम से बीएसएनएल कंपनी का सिम लिया और नंबर पाकिस्तान में रहने वाले किसी लड़के या लड़की को दे दिया। इस नंबर पर पाकिस्तान में बैठे अज्ञात लोग वॉट्सऐप चला रहे हैं।

    गुरप्रीत सिंह विभिन्न एप्स के जरिये पाकिस्तान में बात कर रहा था और भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। गुरप्रीत पिछले कुछ समय से केंद्रीय एजेंसी के रडार पर था।

    फिलहाल आरोपी गुरप्रीत सिंह की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है और उसे 20 और 30 हजार रुपये की दो बार धनराशि भेजने का रिकॉर्ड भी मिला है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।