Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायक हरमीत सिंह गिरफ्तारी मामाला: पुलिस ने जारी किया वीडियो, एक आरोपित काबू; हथियार बरामद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:11 PM (IST)

    पटियाला से आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस करनाल गई थी जहाँ विधायक के समर्थकों ने पुलिस पर हमला किया और विधायक फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों की एक गाड़ी और एक आरोपित को हथियारों के साथ पकड़ा है। विधायक के आवास पर पुलिस तैनात है और कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा अभी फरार है

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला से सनौर हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की गिरफ्तारी और फरार होने के चर्चाओं के बीच पटियाला सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह पुलिस टीम के साथ करनाल में विधायक को गिरफ्तार करने के लिए गए थे जहां पर विधायक के समर्थक और जानकारों ने मिलकर पुलिस पार्टी पर पत्थर बाजी की और फायरिंग भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हमले की बाद आरोपित विधायक पठानमाजरा मौके से फरार हो गए। पुलिस पार्टी ने हमला करने वालों की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक आरोपित को काबू किया है जिसके पास से तीन हथियार भी रिकवर हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ पटियाला में विधायक के सरकारी रिहायश के आसपास पुलिस ने मुलाजिम तैनात कर दिए हैं और मिनी सचिवालय के बाहर विधायक के पक्ष में इकट्ठे होने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

    गौरतलब है कि पठानकोट माजरा ने एक दिन पहले आप सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। दिल्ली की आप टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है।