'मेरा एनकाउंटर करना चाहती है पंजाब पुलिस...', आप विधायक पठानमाजरा का दावा, दुष्कर्म के मामले में है वांटेड
पटियाला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा दुष्कर्म के मामले में वांटेड हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है। पठानमाजरा ने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती थी। पुलिस ने करनाल में दबिश दी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

जागरण संवाददाता, पटियाला। दुष्कर्म के मामले में वांटेड जिले के सनौर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। वह मंगलवार को करनाल के गांव डबरी से फरार हो गए थे।
पठानमाजरा ने बुधवार को वीडियो जारी कर दावा कर रहे हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती है, इसलिए वे पंजाब पुलिस को चाय-पानी और लंगर में व्यस्त कर वहां से निकल लिए और अब सुरक्षित स्थान पर हैं। पुलिस पर फायरिंग करने की बात झूठी है। अगर यह सच है तो पुलिस गुरुद्वारे में कसम उठाए।
पुलिस ने उन पर फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली थी। पुलिस ने जो पिस्तौल बरामद किए हैं, वह लाइसेंसी हैं।
पंजाब पुलिस उनके रिश्तेदारों को झूठे केसों में फंसा रही है। आप विधायक की फरारी के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के डीएसपी बिक्रमजीत बराड़ सहित अन्य अधिकारी मंगलवार देर रात गांव डबरी पहुंचे। वहां सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद कई जगह छापामारी की। करीब एक घंटे तक पूर्व सरपंच के स्वजन से पूछताछ भी की।
करनाल के आसपास छिपे हैं आप विधायक
पंजाब पुलिस को शक है कि अभी भी विधायक करनाल के आसपास के इलाके में कहीं छुपे हुए हैं। करनाल सदर पुलिस ने भी सभी टीमों को अलर्ट कर दिया है। करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया भी गांव डबरी में पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह लाडी के घर पहुंचे और स्वजन से बातचीत की।
फायरिंग व पत्थरबाजी से इन्कार करते हुए सदर थाना करनाल के एसएचओ तरसेम कुमार ने कहा कि पंजाब पुलिस ने तीन हथियार, फॉर्च्यूनर गाड़ी व एक व्यक्ति पुलिस को सौंपा था। बलजिंदर सिंह नाम के इस व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
करनाल से ही किया गया था गिरफ्तार
बरामद हथियारों में एक बलजिंदर सिंह का है, जो लाइसेंसी है। यह लाइसेंस किस राज्य में वैध है, इसकी जांच कर रहे हैं। बता दें अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाले आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को मंगलवार तड़के तीन वर्ष पुराने दुष्कर्म मामले में हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गए।
वह गांव डाबरी में अपने साढ़ू और भाजपा नेता गुरनाम सिंह लाडी के घर पर थे। पठानमाजरा ने अपने हलके में बाढ़ के लिए प्रिंसिपल सेक्रेटरी कृष्ण कुमार को जिम्मेवार ठहराया था।
सोमवार को जब सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी तो वह खुलकर पार्टी हाईकमान के खिलाफ हो गए। इसके कुछ ही घंटे बाद उन पर तीन वर्ष पुराने केस में पटियाला में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया। यह मामला उनकी दूसरी पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।